Ravivar ko Neembu Ke Totke: अगर आपके काम बनते-बनते अटक जाते हैं तो या नौकरी-कारोबार में मनमाफिक तरक्की नहीं हो रही है तो आप घबराएं नहीं. आप रविवार को नींबू का उपाय कर सारी बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं.
Trending Photos
Ravivar ko Neembu Ke Upay: नींबू एक ऐसा खट्टा फल है, जिसे विटामिन सी का प्रचुर स्रोत कहा जाता है. इसे नियमित रूप से खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर मजबूत होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू के ज्योतिष उपाय भी हैं. मान्यता है कि नींबू में नकारात्मक ऊर्जा का नाश करने की क्षमता होती है. यही वजह है कि घरों के बाहर या गाड़ी में नींबू-मिर्च टांगने का रिवाज सदियों से चला आ रहा है. आज हम आपको रविवार को किए जाने वाले नींबू के चमत्कारिक उपायों से अवगत करवाने जा रहे हैं, जिन्हें करने से परिवार पर सूर्य देव की असीम कृपा बरसती है और खूब सुख-समृद्धि हासिल होती है. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. कहते हैं कि यदि आप रविवार को सच्चे मन नींबू से जुड़ा उपाय करते हैं तो उसका प्रभाव जिंदगी के हर हिस्से पर नजर आने लगता है. इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भाग खड़ी होती है और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस उपाय को पूरी आस्था और एकाग्रता से करने पर ही उसका पर्याप्त फल मिलता है.
करियर की रुकावटें दूर करने के लिए
करियर की रुकावटें दूर करने के लिए रविवार को नींबू का उपाय करना फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए रविवार को एक साबुत नींबू लेकर उसमें 4 लौंग लगा लें. इसके बाद 21 बार ॐ श्री हनुमते नमः मंत्र का जाप करें. फिर उस नींबू को अपने कार्यस्थल पर टांग लें या दराज में डाल दें. मान्यता है कि यह उपाय करने से करियर में आ रही रुकावट दूर होने लग जाती है और तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.
अटके काम पूरे करने के लिए
अगर आपके बनते हुए काम बार-बार अटक जाते हैं या आप आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हों तो आप घबराएं नहीं. आप रविवार सुबह नहाने के बाद ताजा नींबू लेकर अपने सिर के ऊपर 7 बार घड़ी की दिशा में घुमाएं. फिर उस उस नींबू को किसी सुनसान जगह पर फेंक दें. ध्यान रहे कि ऐसा करते हुए पीछे मुड़कर हर्गिज न देखें. कहते हैं कि ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी दूर हट जाती हैं, जिससे कार्य बनने शुरू हो जाते हैं.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
वहीं आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आप एक नींबू लें और उसे बीच से काटें. इसके बाद उसमें थोड़ी काली मिर्च और नमक भरकर अपने घर के मेन गेट पर टांग दें या नीचे रख दें. कहते हैं कि ऐसा करने से बुरी शक्तियों का घर में प्रवेश रूक जाता है और सकारात्मक ऊर्जा मजबूत होती है. जिससे आय के स्रोत बनने शुरू हो जाते हैं और धन से जुड़ी समस्याएं अपने आप खत्म हो जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)