सिर्फ हाथ ही नहीं पैर में खुजली होने से भी मिलता है पैसा, ऐसे पहचानें धन मिलने के संकेत
Advertisement
trendingNow12774800

सिर्फ हाथ ही नहीं पैर में खुजली होने से भी मिलता है पैसा, ऐसे पहचानें धन मिलने के संकेत

Itching in feet meaning: हाथ की लकीरों, कुंडली के ग्रहों के अलावा कई अन्‍य संकेतों से भी जातक के भाग्‍य के बारे में जाना जा सकता है. साथ ही विभिन्‍न घटनाओं से निकट भविष्‍य के बारे में जाना जा सकता है.

सिर्फ हाथ ही नहीं पैर में खुजली होने से भी मिलता है पैसा, ऐसे पहचानें धन मिलने के संकेत

Itching in feet and hands: शरीर में खुजली होना आम बात है और यदि यह जरूरत से ज्‍यादा हो तो इसके पीछे कोई बीमारी कारण हो सकती है. लेकिन कुछ खास जगहों पर खुजली होना निकट भविष्‍य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का इशारा होती हैं. सामुद्रिक शास्‍त्र में हाथ-पैर में खुजली होने से जुड़े संकेत और उनके शुभ-अशुभ फलों के बारे में बताया गया है. सामुद्रिक शास्‍त्र में शरीर के अंगों की बनावट, उन पर बने तिल, निशान से जातक की पर्सनालिटी भविष्‍य जानने के तरीके बताए गए हैं. साथ ही अंगों के फड़कने और खुजली होने के मतलब भी बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें: घर में इस जगह पर रखा मोरपंख बढ़ाता है धन-दौलत, बहकर आता है पैसा

हाथ में खुजली

आमतौर पर हथेली में खुजली होने का धन प्राप्ति या धन हानि का इशारा माना जाता है. सामुद्रिक शास्‍त्र के अनुसार यदि दाएं हाथ में खुजली हो तो जातक को अचानक धन लाभ होता है. वहीं बाईं हथेली में खुजली किसी बुरी सूचना मिलने या धन हानि का संकेत देती है.

यह भी पढ़ें: शनि को प्रिय हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, 40 की उम्र के बाद देते हैं सफलता, धन और शोहरत

पैर के तलवे में खुजली

हाथ की तरह पैर के तलवे में खुजली होना भी खास संकेत देता है. साथ ही ये संकेत धन से जुड़े हैं. सामुद्रिक शास्‍त्र में पैर के तलवे में अचानक से खुजली होने को खास बताया गया है.

यह भी पढ़ें: शनि जयंती पर बड़ा मंगल का महासंयोग, आज ये गलतियां कीं तो जहन्‍नुम बन जाएगी जिंदगी, टूटेगा कहर

दाएं पैर के तलवे में खुजली होना - अगर दाएं पैर के तलवे में अचानक खुजली होने लगे, तो यह एक शुभ संकेत है. यह बताता है कि आपको जल्‍द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. साथ ही यह जल्‍द ही धन प्राप्ति और नौकरी-व्‍यापार में तरककी मिलने का इशारा देता है. कहीं दूर की यात्रा हो सकती है, जो कि सफल और लाभदायी रहेगी.

बाएं पैर के तलवे में खुजली होना - वहीं बाएं पैर में खुजली होना अच्‍छा नहीं है. यदि ऐसा हो तो सतर्क हो जाएं क्‍योंकि यह धन हानि होने या किसी संकट के आने का इशारा हो सकता है. इसके अलावा यात्रा में रुकावट आने या नुकसान होने का भी संकेत है. बाएं पैर में खुजली हो तो कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले 2 बार जरूर सोच लें.

यह भी पढ़ें: शनि-बुध ने बनाया ऐसा दुर्लभ योग, 4 राशि वालों को मिलेगा करोड़पति बनने का वरदान, अचानक पलटी मारेगी किस्‍मत

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;