Budhwar ke Upay In Hindi: हिंदू मान्यताएं हैं कि बुधवार को गौरी पुत्र श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. गणेश की आराधना करने से साधक के बोलने क्षमता से लेकर व्यापार और बुद्धि में वृद्धि होती है.
Trending Photos
Wednesday Remedies In Hindi: हिंदू मान्यताओं के अनुसार गौरी पुत्र श्री गणेश के लिए बुधवार का दिन समर्पित है. इस दिन गणेश जी की विशेष आराधना करने से साधक बल बुद्धि और व्यापार में विकास का आशीर्वाद प्राप्त करता है. प्रथम पूज्य गणेश जी के आशीर्वाद से सभी कार्य सफलता पूर्वक संपन्न होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन गणेश जी के कुछ उपाय कर गणेश जी का आशीर्वाद तो पा ही सकते हैं साथ ही बुद्धि, व्यापार और बोलने की क्षनता का कारक बुध ग्रह भी कुंडली में मजबूत हो सकता है. आइए इस कड़ी में बुधवार के आसान और कारगर उपायों को जानें जो व्यापार और नौकरी में उन्नति के रास्ते खोल सकते हैं.
बुधवार को करें ये उपाय
कुंडली में बुध बलवान होगा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी साधक बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल बनाकर उसका सेवन करता है या बुधवार के दिन दाल का दान करता है उसे गणेश जी से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कुंडली में बुध बलवान होता है.
मां दुर्गा को 16 श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं
ज्योतिष मान्यताएं हैं कि कुंडली में बुध कमजोर होने से जातक व्यापार में हानि झेलने लगते हैं. नौकरी में भी परेशानियों का सामना करते हैं. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें मां दुर्गा को 16 श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं. करियर और व्यापार से जुड़ी बाधाओं का अंत हो जाएगा.
धन संबंधी दिक्कतों का अंत
धार्मिक मान्यताएं हैं कि बुधवार के दिन अगर कोई साधक गणेश जी के मंदिर जातकों गणेश जी की पूजा करता है और उन्हें दूर्वा घास की 11 गांठ अर्पित करता है तो उसकी सभी धन संबंधी दिक्कतों का अंत होता है.
आर्थिक समस्याओं का अंत
ज्योतिषियों की मानें तो अगर कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में है तो इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनने से जातको का बुध बलवान होता है. बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनकर गणेश जी की पूजा करने से आर्थिक समस्याओं का अंत होता है और घर धन धान्य से भर जाता है.
गणेश स्तोत्र का पाठ
बुधवार के दिन अगर गणेश स्तोत्र का पाठ गणेश जी के सामने ही बैठकर करें तो तरक्की के रास्ते खुलते हैं और सभी बाधाओं का अंत होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Astro Tips: पूजा के समय वस्तु गिरना शुभ या अशुभ? जानें जीवन से जुड़े क्या मिलते हैं गहरे संकेत
और पढ़ें- Ram Name Jaap: “श्री राम से बड़ा है श्री राम का नाम”, आप भी जान सें जाप की सही विधि
और पढ़ें- हस्तरेखा: लव लाइफ की बड़ी बातें बताती हैं हथेली की ये रेखाएं, जानें जीवन से जुड़े गहरे संकेत