Lunar Eclipse 2025: साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने में कुछ ही दिन बाकी हैं. इसी के साथ एक राशि वालों के लिए मुश्किल भरे दिन भी करीब आ रहे हैं.
Trending Photos
Chandra Grahan on Holi 2025: इस साल होली के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा. फाल्गुन पूर्णिमा पर लग रहा चंद्र ग्रहण वैसे तो भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन ज्योतिष की दृष्टि से ये प्रभावी रहेगा. इस चंद्र ग्रहण का सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ असर होगा. वृषभ, मिथुन राशि के जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण शुभ फलदायी रहने वाला है. जिससे इन लोगों को करियर में तरक्की मिल सकती है. आर्थिक लाभ हो सकता है.
यह भी पढ़ें: किस्मत पलटने वाला समय आ गया, आज से गजकेसरी राजयोग बढ़ाएगा इन राशि वालों के ठाठ-बाट
चंद्र ग्रहण का समय
साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 3 मिनट की होगी. यह चंद्र ग्रहण दिन में लगने के कारण भारत में नजर नहीं आएगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: महादुर्लभ योग! होली के दिन चंद्र ग्रहण, सूर्य भी करेंगे गोचर, 4 राशियों के लिए अति भाग्यशाली
सिंह राशि में लग रहा चंद्र ग्रहण
14 मार्च को होली के दिन लग रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. इसी दिन सूर्य गोचर भी हो रहा है. सूर्य गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
यह भी पढ़ें: चाणक्य नीति: इन जगहों पर रहने वाले करोड़पति भी हो जाते हैं गरीब, तुरंत बदल दें जगह
सिंह राशि पर सबसे ज्यादा असर
चंद्र ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव की बात करें तो सबसे ज्यादा बुरा असर सिंह राशि के जातकों पर हो सकता है. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस चंद्र ग्रहण से सिंह राशि के जातकों को बहुत सावधानी बरतनी होगी. इन लोगों को धन से जुड़ी समस्या हो सकती है. बेवजह के खर्च आपको कर्ज लेने पर मजबूर कर सकते हैं. बड़ी रकम उधार देने या बड़ा लेन-देन करने से बचें. आपके आय के स्त्रोत भी प्रभावित हो सकते हैं. घर में झगड़े-कलह हो सकते हैं. तनाव बढ़ेगा. आप चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे. कोई काम होते-होते रुक सकता है. नौकरी-कारोबार में निराशाजनक माहौल रह सकता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)