Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि की रात बेहद खास मानी गई है. मान्यता है कि इस रात कुछ विशेष उपाय करने से भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि की रात क्या करना शुभ रहेगा.
Trending Photos
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व संपूर्ण देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कहते हैं कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की विधिवत उपासना से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. कहा जाता है कि महाशिवरात्रि की रात बेहद चमत्कारी होती है. इस वक्त कुछ विशेष उपाय करने से गरीबी हमेशा कोसों दूर रहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं महाशिवरात्रि पर आज रात किन उपायों को करने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होगी और धन से जुड़े संकट दूर होंगे.
शमी पत्र और रुद्राक्ष
महाशिवरात्रि के दिन रात के समय भगवान शिव को शमी का पत्ता या रुद्राक्ष अर्पित करें. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर ये चीजें अर्पित करने से तमाम आर्थिक परेशानियां दूर होने लगती हैं. इसके अलावा यह उपाय आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करता है और व्यक्ति को कंगाल नहीं होने देता. ऐसे में अगर आप चाहें तो महाशिवरात्रि की रात यह दिव्य उपाय कर सकते हैं.
शिव मंदिर में 11 दीये जलाएं
अगर आप नौकरी या कारोबार में किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो ऐसे में महाशिवरात्रि की रात शिव मंदिर में जाकर 11 दीये जलाएं. इसके बाद वहीं बैठकर या खड़े होकर 108 बार ओम् नमः शिवाय का पाठ करें. मान्यता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात यह उपाय करने से नौकरी और कारोबार में जबरदस्त तरक्की होती है.
शिवलिंग की स्थापना
महाशिवरात्रि की शाम यानी प्रदोष काल में अपने घर में एक छोटा पारद शिवलिंग स्थापित करें. ध्यान रहे कि यह शिवलिंग आपके अंगूठे के पहले पोर से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए. इस शिवलिंग पर दूध, केसर, बेलपत्र, धतूरा और रुद्राक्ष अर्पित करें. लेकिन, इस शिवलिंग पर भूलकर भी कुमकुम, हल्दी या केतकी का फूल ना चढ़ाएं.
सुहाग की सामग्री
महाशिवरात्रि पर शाम के समय यानी प्रदोष काल की पूजा के बाद किसी जरूरतमंद सुहागिन महिला को सुहाग की चीजें दान करें. ऐसा करना अत्यंत लाभकारी माना गया है. मान्यता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात इस उपाय को करने से पति को दीर्घायु होने का वरदान मिलता है. साथ ही भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे दांपत्य जीवन मधुर बना रहता है.
रात्रि जागरण
महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसे में इस दिन रात में शिव सहस्त्रनाम का पाठ करें. इसके साथ ही शिव-विवाह की कथा सुनें या शिव पुराण का पाठ करें. मान्यता है कि जो कोई महाशिवरात्रि की रात जागकर ऐसा करता है, उसे भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)