Lucky Teeth Astrology In Hindi: सामुद्रिक शास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान में व्यक्ति की शरीरिक बनावट को देखकर उसके भविष्य व उनके स्वभाव के बारे में जानकारी दी जाती है. दांतों की बनावट को लेकर भी कई बातों की जानकारी दी गई है.
Trending Photos
Kaise Dant Lucky Hote Hain: हमारे दांत हमारे बारे में बहुत कुछ बताती हैं. भविष्य से जुड़े कई गहरे संकेत देते हैं. ध्यान दें कि सामुद्रिक शास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान में हमारी शरीरिक बनावट को लेकर कई बातें बताई गई हैं. किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य से जुड़े अनुमान शरीर की बनावट के आधार पर पर लगाया जा सकता है. इस कड़ी में हम जानेंगे कि आखिर किसी व्यक्ति के दांतों की बनावट उसके बारे में कौन सी विशेष बातें बताती है. आइए इस बारे में विस्तार जानें.
ऐसे दांत वाले पाते हैं भाग्य का साथ
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, बत्तीस दांतों वाला व्यक्ति सुख पूर्वक जीवन बिताता है. ऐसे व्यक्ति को हमेशा भाग्य का पूरा पूरा साथ मिल पाता है और हर ओर से सफलता भी प्राप्त होती है. ये लोग सच का साथ देने वाले और ईमानदार होते हैं. झूठों से दूरी बनाकर रखते हैं. इन्हें करियर में बड़ी सफलता प्राप्त होती है. जो काम शुरू करते हैं उसको पूरा करके ही दम लेते हैं.
इन्हें धन की कमी करती है परेशान
तीस दांतों वाले लोगों के जीवन में धन की समस्या बनी रहती है और धन कमाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है. करियर में सफलता के लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ती है. मानसिक तनाव से ये लोग जूझते रहते हैं. ये लोग हार नहीं मानते हैं और मेहनत में लगे रहते हैं. बहुत समय बाद तरक्की पाते हैं लेकिन धन की समस्या इनका पीछा नहीं छोड़ती है.
ऐसे दांत वाले बहुत धनवान
अगर किसी व्यक्ति के दांत एक सीध में जाते हों तो ऐसे लोग धनवान होते हैं और पैसों की तंगी इन्हें छू भी नहीं पाती है. करियर में तरक्की करते हैं और जीवन का आनंद पाते हैं. ऐसे लोग बहुत आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं और समझदारी से कोई भी निर्णय लेते हैं.
आर्थिक तंगी का सामना
जिन लोगों के दांत भीतर की ओर होते हैं वो जीवन में कई समस्याओं का सामना करते हैं और बाधाओं में फंसते रहते हैं. जीवन में खुशियां तो आती है लेकिन इन खुशियों के लिए इन्हें बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है.
उबड़-खाबड़ व काले दांत
सामुद्रिक शास्त्र में उबड़-खाबड़ व काले दिखने वाले दांत को बहुत अशुभ माना गया है. ऐसे दांत जिन भी लोगों के होते हैं उनके जीवन में नकारात्मकता बनी रहती है. ऐसे दांतों वाले लोग जीवन में हमेशा परेशानियों का ही सामना करते रहते हैं.
ऐसे दांत वाले हमेशा रहते हैं मालामाल
लंबे दातों वाले लोग बहुत लकी होते हैं और कभी भी पैसों की तंगी नहीं झेलते हैं. ऐसे लोग खूब धन कमाते हैं.
जिन लोगों के दांत एक दूसरे से थोड़े गैप में होते हैं वो अपने पार्टनर के पैसों से अपनी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.
जिन लोगों के दांत बहुत धीरे-धीरे निकलते हैं और आयु लंबी होने पर भी दांत छोटे रह जाते हैं ऐसे लोगों के जीवन में दुख अधिक होते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Copper Ring: तांबे का छल्ला इन 3 राशि वालों को बना देता है दौलतमंद, सफलता के शिखर पर होते हैं जातक!