Sunday Remedies For Money: आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए रविवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद एक टोटका कर सकते हैं. इसके लिए सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें. मुख्य द्वार के दोनों ओर घी के दीये जलाएं.
Trending Photos
Ravivar Ke Upay In Hindi: सनातन धर्म में रविवार को सूर्यदेव की विशेष पूजा करने का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि जो भी साधक सूर्यदेव की पूजा उपासना रविवार के दिन करता है उसके घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है. व्यक्ति आरोग्य जीवन पाता है और नौकरी के साथ ही व्यापार में अच्छा मुकाम हासिल करता है. जिस व्यक्ति के जीवन में आर्थिक परेशानी है, अत्मविश्वास की कमी है, सम्मान हानि होती रहती है तो उन्हें रविवार के दिन सूर्य देव से संबंधित कुछ अचूक उपाय करने चाहिए जिससे जीवन से इन परेशानिया का नाश हो सकेगा. आइए कुछ उपायों के बारे में जानें.
रविवार के उपाय
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए रविवार के दिन स्नान-ध्यान करें और भगवान भास्कर को जल अर्पित करें. जल में लाल रंग या रोली मिलाएं और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें. इसके बाद घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ घी के दीये जलाएं. सुख, समृद्धि और धन की देवी लह्मी का घर में प्रवेश होगा. आर्थिक तंगी दूर होगी.
सुख, समृद्धि और आय में वृद्धि
सुख, समृद्धि और आय में वृद्धि के लिए रविवार को टोटका करें. रात के समय सिरहाने में एक गिलास दूध रख दें. अगली सुबह सोकर उठने के बाद बबूल की जड़ में दूध को अर्पित कर दें. इससे आय और सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है.
कर्ज की समस्या दूर होगी
कर्ज की समस्या दूर नहीं हो रही, धन की आवक नहीं बढ़ रही है तो रविवार के दिन घर में 3 झाड़ू खरीदकर लाएं. वास्तु आधारित स्थान पर इन तीनों झाड़ू को रखें और अगली सुबह इन्हें दान कर दें. इससे भोलेनाथ की कृपा से कर्ज संबंधी परेशानी खत्म हो जाएगी.
कार्य में सिद्धि
विशेष कार्य में सिद्धि का वरदान पाने के लिए हर रविवार को पूजा के समय तिलक करें. लाल या नारंगी रंग के कपड़े धारण करें. इससे कुंडली में मंगल और सूर्य मजबूज होंगे.
सूर्यदेव से आरोग्य जीवन का वरदान पाने के लिए रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा करें और इसी दौरान मन को एकाग्रकर गायत्री मंत्र का जाप भी करें. मानसिक और शारीरिक पीड़ा दूर होगी..
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Laddu Gopal Shringar: इस सावन ऐसे करें लड्डू गोपाल का शृंगार, कई गुना बढ़ जाएगा पूजा और सेवा का फल
और पढ़ें- Astro Tips: खाने में बार बार मिल रहा बाल,राहु बर्बाद कर देगा सारी संपत्ति, मिल रहे हैं ये संकेत!