Sunday Upay In Hindi: रविवार को सूर्य की आराधना करने से जीवन में सुख, धन और यश की बढ़तरी होती है. ऐसे में रविवार के दिन अगर कुछ विशेष उपाय करें तो सूर्य देव की कृपा प्राप्त हो सकती है. आइए जानें रविवार के टोटके उपायों के बारे में.
Trending Photos
Ravivar Ke Upay: रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है. इस दिन जो भी साधक सूर्य भगवान की पूजा अर्चना करता है उसे यश, सम्मान और प्रभावशाली व्यक्तित्व का वरदान प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र की माने तो सूर्य देव ग्रहों के राजा है और जिसकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है उन जातकों की तरक्की कभी नहीं रुकती है, स्वास्थ्य बनी रहती है, सुख की प्राप्ति होती है और संपत्ति व यश में बढ़ोतरी होती ही रहती है. वहीं, कुंडली में सूरय कमजोर होने पर बीमारी, बाधाएं और असफलताएं जातक को घेरने लगती है. ऐसे में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय टोटके किए जा सकते हैं. आइए जानें रविवार के उपाय जिन्हें करके जीवन की कई समस्याओं को खुद से दूर किया जा सकता है.
रविवार के उपाय
सूर्य आराधना करें
सूर्योदय से पहले उठें और स्नान और सूर्य पूजा करें. सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए सूर्य मंत्र का जाप करें. मंत्र है "ॐ सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः" इसके बाद सूर्य देव को लाल फूल, लाल चंदन अर्पित करें और अक्षत और नारियल भी चढ़ाएं. धूप और दीपक जलाकर बैठ जाएं और सूर्य स्तोत्र का पाठ करें. यश की प्राप्ति होगी.
सूर्य नमस्कार
सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन जरूर सूर्य नमस्कार करें. सेहत का आशीर्वाद मिलेगा और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. पाचन क्रिया में सुधार होगा और मन को शांति मिलेगी. सूर्योदय से पहले ही सूर्य नमस्कार कर लें.
कुंडली में ग्रहों की दशा सुधारने का उपाय
रविवार के दिन सूर्य देव का ध्यान कर जरूरतमंदों में दान करें. सूर्य देव को प्रसन्न करना है तो गुड़, दूध, चावल, लाल कपड़े के साथ ही तांबे के बर्तन का रविवार के दिन दान करें. कुंडली में ग्रहों की दशा सुधारेगी. सम्मान और यश की प्राप्ति होगी.
काम में सफलता के लिए उपाय
रविवार को सूर्य देव को प्रसन्न करना है तो लाल रंग का वस्त्र धारण करें. लाल वस्त्र पहनकर अगर पूजा करें तो सूर्य देव अति प्रसन्न होंगे. साधक का व्यक्तित्व चमकदार हो जाएगा और हर काम में सफलता प्राप्त हो सकेगी.
धन की प्राप्ति के लिए उपाय
रविवार को घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर देसी घी का दीपक जलाएं. इससे सूर्य देव के साथ ही मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी और आपके घर में हमेशा के लिए वास कर जाएंगी. इस उपाय को करने से धन की प्राप्ति होगी.
चंदन का तिलक
रविवार के दिन अगर चंदन का तिलक करके घर से निकलें तो किसी भी काम में रुकावच नहीं आएगी. जिस भी काम के लिए आप निकले है वह सिद्ध जरूर होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Chanakya Niti: नकामयाबी होगी कोसों दूर, चाणक्य से जानें क्या है दुनिया जीतने के अचूक मंत्र
और पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की कृपा पाने के लिए करें ये 3 काम, जीवन में छा जाएगा प्रकाश