Sunday Remedies In Hindi: सूर्य देव को प्रसन्न कर कुंडली में उनकी स्थिति मजबूत की जा सकती है. इसके लिए कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं. रविवार के जिन किए इन उपायों से जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है.
Trending Photos
Ravivar Ke Upay In Hindi: सनातन धर्म में रविवार के दिन को अति शुभ माना गया है. इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव की आराधना पूजा आदि की जाती है. सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से जीवन में प्रकाश छाया रहता है. यश की वृद्धि के साथ ही प्रसिद्धि भी बढ़ती है. सूर्य देव की कृपा जिस भी साधक पर होती है उस व्यक्ति के जीवन सुख, समृद्धि और मान सम्मान की दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती है. अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति आत्मविश्वास से भरा रहता है और हर ओर से सफलता मिलती है. वहीं, कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति होने के कारण व्यक्ति जगह जगह अपमानित होता है, सेहत खराब रहती है और लाभ मेहनत के बाद भी कामयाबी नहीं मिलती है. ऐसे में व्यक्ति को सूर्य देव को प्रसन्न कर उनकी स्थिति कुंडली में मजबूत करने के लिए रविवार को कुछ विशेष उपाय करने चाहिए. आइए रविवार के उपायों के बारे में जानें.
रविवार के दिन करें ये खास उपाय
अच्छी सेहत के लिए उपाय
रविवार के दिन सुबह सवेरे उठकर स्नान करें और लाल वस्त्र धारण कर सूर्य देव को अर्घ्य दें तो लाभ होगा. अर्घ्य देते समय 'ॐ सूर्याय नमः ॐ वासुदेवाय नमः ॐ आदित्य नमः' मंत्र का जाप करें. इससे सेहत अच्छी होगी और दूर दूर तक यश और प्रसिद्धि फैलेगी.
सफल होने के उपाय
रविवार के दिन अगर लाल चंदन का तिलक लगाएं और तब किसी महत्वपूर्ण काम के लिए घर से निकले तो कार्य सफल होने की संभावना बढ़ जाती है. लाल रंग का वस्त्र धारण कर घर से निकले तो अधिक लाभ होगा.
धन के उपाय
रविवार के दिन अगर सुबह और शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ देसी घी का दिया जलाएं तो लाभ होगा. यह उपाय सूर्य देव की कृपा तो दिलाएगा ही साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा से घर में धन की आवक बनी रहेगी. घर में धन संपत्ति की बढ़तरी बनी रहेगी.
दान के उपाय
रविवार के दिन सूर्य देव वो प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको एक सरल उपाय करना चाहिए. गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करें. इस उपाय को करने से सभी कार्य सफल होंगे और रुकावटों का अंत होगा.
मनोकामनाओं की पूर्ति के उपाय
अगर लाख कोशिशों के बाद भी मनोकामनाओं की पूर्ति नहीं हो रही है तो रविवार के दिन बरगद के पेड़ का पत्ता लें और उस पर अपनी इच्छाओं को लिखें. अब इस इच्छा लिखत पत्ते को बहते जल में प्रवाहित कर दें.
सुख-समृद्धि के उपाय
जीवन में सुख-समृद्धि व यश पाने की इच्छा है तो रविवार के दिन आटे का एक चौमुखी दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं तो लाभ होगा. सरसों के तेल का उपयोग करके भी इस उपाय को किया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Feng Shui Ke Upay: दमदार फेंगशुई टिप्स आजमाते ही दिक्कतें होंगी खत्म! पैसों की तंगी दूर करने के लिए करें ये 5 काम
और पढ़ें- Bada Mangal 2025: चौथा बड़ा मंगल पर इस विधि से करें पूजा अर्चना, श्रीराम भक्त हनुमान करेंगे कृपा!