Ravivar Ko Namak Ke Upay: रविवार को सूर्य देवता की पूजा करें और कुछ विशेष उपाय कर उन्हें प्रसन्न करें तो सूर्य देव अच्छे करियर और धन वृद्धि का आशीर्वाद देंगे. इस बार रविवार के उपाय में आप नमक के उपाय कर सकते हैं.
Trending Photos
Salt Remedies On Sunday For Wealth: रविवार का दिन सूर्य देव की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. इस दिन अगर सच्चे मन से सूर्यदेव की आराधना की गई तो साधक को अति शुभफलों की प्राप्ति होती है. सूर्यदेव को इस दिन उदित होते हुए अगर अर्घ्य दिया जाए तो साधक की प्रसिद्धि दूर दूर तक फैलती है और धन की कमी नहीं होती साथ ही करियर भी ऊंचाई को छूने लगता है. हालांकि अगर कुछ जटिल समस्याओं का अंत नहीं हो रहा है तो रविवार के दिन नमक के कुछ आसान उपाय किए जा सकते हैं जिससे प्रसन्न होकर सूर्यदेव किसी की भी सोई किस्मत जगा सकते हैं और तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं. आइए उन उपायों के बारे में जानें.
रविवार को नमक के पानी से घर में लगाएं पोछा
रविवार के दिन अगर घर में नमक के पानी से पोछा लगाएं यानी बाल्टी में साधारण पानी भरें और उसमें थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाएं और इससे पूरे घर में पोछा लगाएं तो सभी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और काम में आ रही रुकावटें दूर होंगे.
रविवार को एक कटोरी में सफेद नमक रखें
रविवार को एक कटोरी में सफेद नमक को रखें और इसे बाथरूम के एक कोने में रख दें. हर रविवार को कटोरी का नमक बदलते रहें. घर में सुख-समृद्धि आएगी और परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी रहे. नकारात्मकता दूर होंगे. धन संबंधी समस्याओं का अंत होगा.
रविवार को नमक का दान करें
रविवार के दिन अगर नमक का दान करें तो इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होगा और हर ओर से शुभ फलों की प्राप्ति होगी. करियर में ग्रोथ होगा. रविवार को मंदिर जाएं और पुजारीजी को गुड़, नमक व मसूर की दाल आती दान करें, ये सामग्री न हो तो केवल नमक का दान करें. इससे सूर्य देव प्रसन्न होकर कृपा करेंगे.
रविवार के दिन नमक न खरीदें
रविवार के दिन कभी भी नमक न खरीदें, ऐसा करना अति अशुभ होता है. रविवार को नमक खरीदने का मतलब है कि अपने घर परेशानियों को खरीदकर लाना. सोमवार और शुक्रवार के दिन ही नमक खरीदें.
रविवार को खाने में बिल्कुल भी न मिलाएं नमक
रविवार के दिन जितना हो सके भोजन में नमक का उपयोग करने से बचें, मीठे भोजन और गुड़ से बनी सामग्री का सेवन करें. इससे अति शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है. रविवार के दिन नमक का त्याग करने से या सेंधा नमक का उपयोग करने से जीवन के संकटों का नाश होता है. घर के लोगों पर सूर्य देव की कृपा बनी रहती है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)