Ravivar Ke Upay: बनते बनते बिगड़ते हैं काम तो करें नीबू के अचूक टोटके, रविवार के उपाय से काम में आ रहीं बाधाएं होंगी दूर
Advertisement
trendingNow12731699

Ravivar Ke Upay: बनते बनते बिगड़ते हैं काम तो करें नीबू के अचूक टोटके, रविवार के उपाय से काम में आ रहीं बाधाएं होंगी दूर

Ravivar Ke Upay: रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है. इस दिन जो भी व्यक्ति सूर्य से जुड़े पूजा-पाठ या उपाय करते हैं, उनके जीवन से बाधाएं दूर होने लगती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें. 

Sunday Astro tips
Sunday Astro tips

Ravivar Ke Upay: सनातन धर्म में हर दिन विशेष और हर दिन किसी न किसी भगवान और देवी देवता के लिए समर्पित है. इन्हीं में से एक रविवार का दिन भी अति शुभ है और सूर्यदेव की पूजा के लिए समर्पित है. धार्मिक दृष्टिकोण ये हैं कि इस दिन सूर्य देव की विशेष पूजा अर्चना करने और सुबह उठकर स्नान करने और अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य बलवान होता है. वहीं, नींबू से जुड़े रविवार के उपाय करें तो अनेक अनेक फायदे पा सकते हैं. आइए जानें इस रविवार कौन से नींबू के उपाय किए जा सकते सकते हैं. 

रविवार के दिन नींबू के टोटके
रविवार के दिन सूर्यदेव की अराधना करें तो इसके अनेक लाभ मिलेंगे लेकिन इसके साथ ही अगर कुछ टोटके करें तो कई बाधाओं को दूर किया जा सकता है. आइए नींबू के कुछ खास उपायों को जानें. 

रविवार को करें नींबू के उपाय
नकारात्मक शक्तियों को दूर करने का उपाय

घर के किसी सदस्य को नकारात्मक शक्तियों ने जकड़ लिया है तो इसके लिए रविवार के दिन नींबू का उपाय कर सकते हैं. एक नींबू लें और प्रभावित व्यक्ति के सिर से पैर तक सात बार वारें और नींबू के चार टुकड़े करके किसी सूनसान जगह पर फेंक आएं. ध्यान रहे कि टोटका चुपके से करना है ताकि कोई आपको देख न पाए. 

बुरी नजर को दूर करने का उपाय 
अगर आपको ऐसा लगता है कि घर में किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगी है और इसका प्रभाव बार बार दिख रहा है तो इस परेशानी को दूर करने के लिए रविवार को नींबू का उपाय करें. इसके लिए रविवार के दिन एक नींबू लें और उसको काटकर में काले तिल डालें और अब नींबू को किसी काले धागे से बांधें और दूर किसी जगह पर फेंक आएं. ऐसा करने से नजर उतर जाएगी.

और पढ़ें- Astro Tips: सफेद जूं रेंगने लगे हैं सिर में, जानें यह शुभ या अशुभ, क्या मिल रहे हैं गहरे संकेत

किस्मत चमकाने के लिए नींबू का उपाय 
अगर आपको ऐसा लगता है कि ऐन वक्त पर काम बिगड़ जाता है, बाधाएं घेरे हैं, किस्मत साथ नहीं दे रही है तो आपको रविवार के दिन नींबू का विशेष उपाय करना चाहिए. इसके लिए रविवार के दिन एक नींबू लें और उससे अपनी नजर उतार लें. नींबू को सिर से पैर तक सात बार अपने ऊपर से घुमाएं और उसके दो टुकड़े करके दोनों के  एक-दूसरे की उल्टी दिशा में फेंकें. परेशानी दूर होंगी. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Laddu Gopal Ki Seva: लड्डू गोपाल को साथ लेकर जगह जगह घूमना सही या गलत? जान लें एक एक नियम

और पढ़ें- Swapana Shastra: सपने में बार बार दिख रही हैं कुलदेवी, जीवन से जुड़े गहरे संकतों को अभी जान लें

Trending news

;