Samudrik shastra: माथा, कनपटी, आंख समेत इन अंगों का फड़कना यूं ही नहीं, जानें क्या देते हैं गहरे संकेत
Advertisement
trendingNow12786892

Samudrik shastra: माथा, कनपटी, आंख समेत इन अंगों का फड़कना यूं ही नहीं, जानें क्या देते हैं गहरे संकेत

Body Parts Bursting Meaning In Hindi: सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के अंगों के आकार, चेहरे से लेकर शरीर के निशान आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के अंगों के फड़कने को लेकर भी बताया गया है.

Samudrik shastra
Samudrik shastra

Body Parts Bursting Meaning: सामुद्रिक शास्त्र में अंगों के बारे में कई बातें बताई गई है. इस शास्त्र में व्यक्ति के अंगों के आकार से लेकर चेहरे की बनावट पर बात की गई है. दरअसल, शरीर के निशान, बनावट आदि के जरिए व्यक्ति के व्यक्तित्व और मानसिकता के बारे में एक आंकलन किया जा सकता है. इसी तरह हमारे शरीर के कुछ अंग कभी-कभी फड़कते हैं, ऐसे में मन में ये सवाल जरूर उठता है कि आखिर अंगों के फड़कने का क्या अर्थ है. आइए जानें इस बारे में सामुद्रिक शास्त्र क्या कहता है.

व्यक्ति के अंगों के फड़कने का मतलब
माथा का फड़कना

यदि किसी व्यक्ति का माथा फड़कता है तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति को जल्द भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. 

कनपटी का फड़कना
किसी भी व्यक्ति की कनपटी के फड़ने का अर्थ है कि उसे जल्द धन लाभ हो सकता है. 

आंखों का फड़कना
यदि दांयी आंख फड़कती है तो इच्छा पूर्ति हो सकती है. हालांकि ज्यादा दिनों तक आंख का फड़के तो ऐसा होना किसी लंबी बीमारी के होने का संकेत हो सकता है.

गालों का फड़कना
दोनों गालों का एक साथ फड़कना जल्द ही धन लाभ होने की ओर इशारा करता है. 

होठ फड़कना
यदि किसी व्यक्ति के होंठ फड़कते हैं तो इसका अर्थ है कि उसके जीवन में कोई बहुत अच्छा दोस्त आने वाला है.

कंधे फड़कना
दांया कंधा फड़कना संकेत देता है कि यदि अत्यधिक धन लाभ हो सकता है. बांए कंधे का फड़कना सफलता मिलने का संकेत देता है.

हथेलियों का फड़कना
किसी की हथेली का फड़कना किसी समस्या के आगमन का संकेत है. उंगलियों का फड़कना पुराने दोस्त से मुलाकात का संकेत देता है.

कोहनी फड़कना
दांयी कोहनी का फड़कना संकेत देता है कि व्यक्ति का किसी के साथ झगड़ा हो सकता है. बांयी कोहनी का फड़कना प्रतिष्ठा दिला सकता है.

पीठ फड़कना
पीठ फड़कना संकेत देता है कि जल्द ही आने वाले समय में व्यक्ति बड़ी समस्याओं में फंस सकता है. 

दांयी जांघ फड़कना
दांयी जांघ फड़कना संकेत देता है कि व्यक्ति को शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है. बांयी जांघ फड़कने से धन लाभ हो सकता है.

पैर के तलवे फड़कना
दांए पैर के तलवे फड़कने का अर्थ है कि व्यक्ति की सम्मान में हानि हो सकती है और बांए पैर के तलवे का फड़कना भविष्य में यात्रा का संकेत देता है. 

दोनों भौहों के बीचों-बीच फड़कना
दोनों भौहों के बीचों-बीच फड़कने ता अर्थ है कि जीवन में खुशियां आने वाली है और सुख बढ़ने वाला है. कारोबार में तरक्की और लाभ हो सकता है.

कमर का दांया हिस्सा फड़कना
कमर का दांया हिस्सा फड़कना संकेत देता है कि व्यक्ति को भविष्य में बड़ा धन लाभ हो सकता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 
और पढ़ें- Trendy Names For Baby Boy: भगवान विष्णु के नाम पर रखें अपने लाडले का नाम, नन्हें राजकुमार पर रहेगी श्रीहरि की कृपा

और पढ़ें- Gupt Navratri 2025: नोट करें आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की पूजा सामग्री, पूरे मन से जपें देवी दुर्गा के ये मंत्र

और पढ़ें- Nirjala Ekadashi 2025: नहीं रख पा रहे निर्जला एकादशी का कठिन व्रत, तो राशि अनुसार ये उपाय कर श्रीहरि की पाएं कृपा

Trending news

;