samudrik shastra: आपके माथे की बनावट बताती है आपकी पर्सनालिटी, जानें आप भाग्यशाली हैं या नहीं
Advertisement
trendingNow12810167

samudrik shastra: आपके माथे की बनावट बताती है आपकी पर्सनालिटी, जानें आप भाग्यशाली हैं या नहीं

Samudrik Shastra Predictions: सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के अंगों की बनावट के बारे में बहुत कुछ बताया गया है. इसी तरह उसके माथे की बनावट के बारे में भी भिन्न भिन्न तरह की बातें बताई गई हैं.

Samudrik Shastra
Samudrik Shastra

Samudrik Shastra Predictions Forehead Personality: सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के शरीर की बनावट को लेकर काफी बातें कही गई हैं. व्यक्ति के अंगों की बनावट और आकार से लेकर तिल आदि से उसके व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है. साथ ही इससे व्यक्ति के स्वभाव के बारे में भी पता चलता है. इस कड़ी में व्यक्ति के माथे की बनावट के बारे में विस्तार से जानेंगे.

अगर व्यक्ति को बड़ा माथा
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार जिस व्यक्ति का माथा बड़ा होता है, उसकी किस्मत तेज होती है और वह आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होता है. ऐसा व्यक्ति मेहनती और अपने दम पर अपने शौक पूरे करने वाला होता है. अपने जीवनसाथी को ऐसे लोग बहुत चाहते हैं. बड़े माथे वाले लोग चिड़चिड़े हो सकता है और ऐसे लोग बहुत नकारात्मक ख्याल रखते हैं. ये लोग दयालु और इमोशनल होते हैं. दुखी लोगों की मदद तन, मन और धन से करते हैं. ये लोग स्वतंत्रता प्रिय होते हैं और दबाव में रहना नहीं पसंद करते हैं. ये लोग बुद्धिमान, ज्ञानी और विद्वान होते हैं. 

अगर हो छोटा माथा
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार जिन छोटी ललाट वाले लोग परिवार और समाज के आदर्शों पर जीवन गुजारना पसंद करते हैं. समाज में खूब नाम कमाते हैं. चंचल स्वभाव के ये लोग देखते ही देखते महफिल की जान बन जाते हैं. फ्रेंड सर्किल में सबके पसंदीदा होते हैं. शांत और खुशमिजाज ये लोग हालांकि जिद्दी होते हैं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए बहुत गंभीर रहते हैं. ये लोग स्पष्टवादी और मुंह पर साफ साफ बोलने वाले होते हैं.

ऐसे व्यक्ति होते हैं योगी
जिस व्यक्ति के माथे पर बहुत सारे बाल होते हैं. ऐसे लोग स्वभाव से सेवा करने वाले, योगी और तपस्वी होते हैं. लोग इनसे सलाह लेने के लिए आते हैं. लोगों के जीवन में सुधार लाने में इनका बहुत योगदान होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Gemology: बहुत चमत्कारी है पुखराज रत्न, करता है ज्ञान भाग्य और धन में वृद्धि, जानें इसे कौन धारण करें और कौन नहीं

और पढ़ें- Astro Tips: बार बार बोलते हैं झूठ तो हो जाएं सतर्क, खराब हो जाएंगे ये दो ग्रह, आ जाएंगे अर्श से फर्श पर

Trending news

;