Kanon Par Baal Ka Matlab: समुद्रिक शास्त्र के अनुसार कानों पर बाल होना क्या संकेत देता है और वो लोग जिनके कानों पर बाल होते हैं वो कैसे होते हैं, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं. शारीरिक विशेषता व्यक्ति के रहस्यमय के बारे में भी हम इस कड़ी में जानेंगे.
Trending Photos
Ear Hair Sign In Samudrik Shastra: समुद्रिक शास्त्र में शरीर के हर अंग के बारे में चर्चा की गई है जिसमें अंगों के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव के साथ ही भाग्य और भविष्य को लेकर एक अंदाजा लगाया जाता है. शरीर की बनावट, चाल-ढाल के साथ ही रंग-रूप, हाव-भाव से व्यक्ति और उसके भविष्य के बारे में गहरे संकेतों और संभावनाओं की पहचान की जा सकती है. आज की इस कड़ी में हम विस्तार से जानेंगे कि कानों पर बाल आने के पीछे क्या गहरा रहस्य है.
कानों पर बाल आने का संकेत
ध्यान दें कि आमतौर पर कई लोग ऐसे होते हैं जिनके कानों पर बाल आ जाते हैं. समुद्रिक शास्त्र के अनुसार कान पर बाल आना व्यक्ति के जीवन से जुड़े गरहे और महत्वपूर्ण संकेत हो सकता है. ऐसा बदलाव न केवल सेहत को लेकर बल्कि व्यक्ति की सोच, आचरण और भविष्य को लेकर गहरे रहस्यों को दर्शाता है. आइए उन संकेतों को जानें.
लंबी आयु और अच्छी स्वास्थ्य का संकेत
समुद्रिक शास्त्र की मानें तो व्यक्ति के कानों पर प्राकृतिक रूप से अगर लंबे और मोटे बाल हों तो ऐसा होना अति शुभ हो सकता है. व्यक्ति सामान्य से अधिक दीर्घायु हो सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी हो सकती है. ऐसे लोग धैर्य, सहनशील और मानसिक रूप से संतुलित होते हैं. कठिन परिस्थितियों में भी खुद को संभाले रहते हैं.
और पढ़ें- Diamond Astrology: देखादेखी न पहनें हीरे की अंगूठी, जानें किन राशि वालों के लिए हीरा पहनना अशुभ
शांत और गंभीर लोग
जिन लोगों के कान पर बाल आते हैं वो लोग शांत, गंभीर और विचारशील स्वभाव के होता है. जल्दबाजी में फैसला नहीं लेते हैं. ऐसे लोगों के विचार सबसे अलग होते हैं. ये लोग केवल खुद पर भरोसा करते हैं और किसी को भी सही और सटीक सलाह देते हैं.
आध्यात्मिक लोग
समुद्रिक शास्त्र की मानें तो जिन लोगों के कानों पर बाल उग आते हैं वे लो आध्यात्म, गूढ़ ज्ञान और दर्शन के प्रति अधिक झुकाव रखते हैं और अकेले रहना पसंद करते हैं. ये लोग आत्मचिंतन करते हैं और अपने रहस्यों या अपनी बातों को किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं. दूसरों की मन की बाद जल्द समझ लेते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में गुस्से से लाल दिख रहे हैं लड्डू गोपाल? जान लें क्या मिल रहे हैं गहरे संकेत