Sawan Purnima 2025 Daan: शास्त्रों में सावन मास की पूर्णिम का विशेष महत्व बताा गया है. ऐसे में आइए जानत हैं कि सावन पूर्णिमा पर किन 5 चीजों का दान करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
Trending Photos
Sawan Purnima 2025 Daan Items: हिंदू मान्यताओं में पूर्णिमा व्रत को अत्यंत शुभ और पुण्यकारी माना जाता है. यह व्रत हर महीने शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल सावन पूर्णिमा 09 अगस्त को पड़ रही है. सावन माह की पूर्णिमा भगवान शिव को समर्पित मानी जाती है और शास्त्रों में इसका विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करने की परंपरा है. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्त को मनचाहा फल प्राप्त होता है. पूर्णिमा व्रत का पालन पापों के नाश, पुण्य की वृद्धि और जीवन में सुख-शांति लाने वाला माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन पूर्णिमा पर किन पांच चीजों का दान करने से भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होगी.
अन्न, वस्त्र और धन का दान
सावन पूर्णिमा के दिन जरूरतमंद या गरीब लोगों को अन्न, वस्त्र और धन दान करना अत्यंत शुभ माना गया है. ऐसा करने से अपार पुण्यफल मिलता है और भगवान शिव की कृपा से जीवन में सुख और समृद्धि आती है.
गुड़ का दान
सावन पूर्णिमा के दिन गुड़ दान करना विशेष फलदायी होता है. मान्यता है कि गुड़ का दान करने से जीवन की कठिनाइयां कम होती हैं और सभी प्रकार के विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं.
तिल का दान
सावन पूर्णिमा पर तिल का दान करना बहुत शुभ माना गया है. यह पितृ दोष को दूर करने में सहायक है और इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आने की मान्यता है.
दीपदान का महत्व
शिव मंदिर में दीप जलाना सावन पूर्णिमा के प्रमुख कार्यों में से एक है. कहा जाता है कि दीपदान करने से ऋण से मुक्ति मिलती है और मानसिक तनाव भी कम होता है.
चावल और दूध का दान
सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चावल और दूध दान करना भी अत्यंत पुण्यकारी होता है. मान्यता है कि इससे चंद्र दोष का निवारण होता है और घर में लक्ष्मी का वास बना रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)