सावन पूर्णिमा कब है, 8 अगस्‍त या 9 अगस्‍त? अभी से नोट कर लें स्‍नान-दान का शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow12865335

सावन पूर्णिमा कब है, 8 अगस्‍त या 9 अगस्‍त? अभी से नोट कर लें स्‍नान-दान का शुभ मुहूर्त

Sawan Purnima 2025: सावन महीने का हर दिन बेहद पवित्र और खास होता है. पूर्णिमा तिथि के दिन सावन महीना समाप्‍त होता है और इसी दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है. जानिए इस बार सावन पूर्णिमा पर स्‍नान-दान का शुभ मुहूर्त क्‍या है. 

सावन पूर्णिमा कब है, 8 अगस्‍त या 9 अगस्‍त? अभी से नोट कर लें स्‍नान-दान का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2025: हिंदू धर्म में प्रत्‍येक पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्‍व है. पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्‍नान करने और गरीबों को दान करने की परंपरा है. साथ ही पूर्णिमा के दिन भगवान विष्‍णु और देवी लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है. पूर्णिमा के दिन लक्ष्‍मी-नारायण की पूजा करना बहुत पुण्‍य देता है. अभी सावन महीना चल रहा है और सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन भी मनाया जाता है. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व सावन महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है. साथ ही इस दिन लोग पूर्णिमा का व्रत भी रखते हैं. इस साल सावन पूर्णिमा कब है और स्‍नान-दान, पूजा के लिए मुहूर्त क्‍या है, जानिए. 

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण लगने का समय नजदीक, भारत में कब से कब तक दिखेगा और कैसा होगा असर? एक क्लिक में जानें डिटेल्‍स

सावन पूर्णिमा कब है? 

पंचांग के अनुसार, सावन पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे शुरू होगी और 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी. चूंकि पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्‍नान करने का महत्‍व है इसलिए उदया तिथि के आधार पर 9 अगस्त को सावन पूर्णिमा मानी जाएगी. साथ ही 9 अगस्‍त को ही रक्षाबंधन मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ग्रहण योग शुरू करेगा 3 राशि वालों का गोल्‍डन टाइम, सूर्य-केतु देंगे राजा जैसी आलीशान जिंदगी, नोटों से भरेगी तिजोरी

सावन पूर्णिमा व्रत और स्‍नान-दान मुहूर्त

वहीं जो लोग सावन पूर्णिमा व्रत रखते हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्‍य देते हैं, वे 8 अगस्‍त को सावन पूर्णिमा व्रत रखेंगे. साथ ही 8 अगस्‍त की रात को चंद्रमा को अर्घ्‍य दें. पूर्णिमा उपवास के दिन चन्द्रोदय समय रात 07:21 बजे है. 

वहीं सावन पूर्णिमा पर पुण्य स्नान और दान 9 अगस्त को किया जाएगा. इसके लिए पूर्णिमा स्‍नान के लिए शुभ मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:22 से 5:04 बजे तक है. वहीं अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:00 बजे से 12:53 बजे तक और विजय मुहूर्त: दोपहर 2:40 बजे से 3:33 बजे तक रहेगा. साथ ही सावन पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है जो कि सुबह 5:47 बजे से दोपहर 2:23 बजे तक रहेगा. 

सावन पूर्णिमा की पूजा विधि 

सावन पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्‍नान करें, साफ कपड़े पहनें. फिर भगवान लक्ष्मी-नारायण की पूजा करें. पूजा में भगवान को फल, फूल, मिठाई आदि अर्पित करें. धूप-दीप करें. आरती करें. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

About the Author
author img
श्रद्धा जैन

ज़ी न्‍यूज में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर. पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव. 12 साल ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के बाद डिजिटल मीडिया में एंट्री ली. दूरदर्शन, दैनिक भास्‍कर, BTv, चौथी दुनिया समेत कई संस्‍था...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;