Shani Shingnapur : वो शहर जहां हर चप्‍पे-चप्‍पे पर दिखता है 'शनि देव' के खौफ का असर, ना घरों में दरवाजे हैं ना बैंक में लगते हैं ताले
Advertisement
trendingNow12768266

Shani Shingnapur : वो शहर जहां हर चप्‍पे-चप्‍पे पर दिखता है 'शनि देव' के खौफ का असर, ना घरों में दरवाजे हैं ना बैंक में लगते हैं ताले

Shani Shingnapur Temple: देश में शनि देव के कई पीठ हैं, जिनमें से 3 बेहद प्राचीन और चमत्‍कारिक हैं. इसमें शनि देव का जन्‍मस्‍थान माना जाने वाला शनि शिंगणापुर सबसे अहम है. यहां चप्‍पे-चप्‍पे पर शनि देव की महिमा देखने को मिलती है.

Shani Shingnapur : वो शहर जहां हर चप्‍पे-चप्‍पे पर दिखता है 'शनि देव' के खौफ का असर, ना घरों में दरवाजे हैं ना बैंक में लगते हैं ताले

Shani Jayanti 2025: महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले में शिरडी से 65 किलोमीटर शनि शिंगणापुर मंदिर है, जो कि शनि देव का जन्‍मस्‍थान माना जाता है. यह मंदिर ही नहीं पूरा का पूरा गांव ही बेहद खास है, जिसके चप्‍पे-चप्‍पे पर शनि देव की छाप नजर आती हैं. कहते हैं कि इस गांव की रक्षा खुद शनि देव करते हैं. यही वजह है कि इस गांव में ना तो दरवाजे हैं और ना ताले लगते हैं.

यह भी पढ़ें: भिखारी बना देते हैं पुरुषों द्वारा किए गए ये काम, घर में नहीं टिकता रुपया-पैसा, पूरी फैमिली ढोती है कर्ज का बोझ

स्‍वयंभू मंदिर

श्री शनेश्वर देवस्थान शनिशिंगनापुर को शनि देव का सजीव मंदिर माना जाता है, यानी कि मंदिर के देवता अभी भी यहां मौजूद हैं. साथ ही इस मंदिर को स्‍वयंभू मंदिर माना जाता है, यानी कि शनि देवता यहां खुद प्रकट हुए हैं. काले पत्‍थर के रूप में विराजमान यह मंदिर पृथ्‍वी से प्रकट हुआ है. माना जाता है कि कलियुग की शुरुआत के दौरान कुछ चरवाहों को ये काली मूर्ति मिली थी. तब से यहां मंदिर है.

यह भी पढ़ें: 8 साल अतिचारी रहेंगे गुरु, किन राशियों पर करेंगे अत्‍याचार, किसे देंगे धन के भंडार? जानें सभी पर प्रभाव

बैंक तक में नहीं लगता ताला

शनि शिंगणापुर दुनिया का एकमात्र ऐसा स्‍थान है जहां के घरों में दरवाजे और ताले नहीं लगाए जाते हैं, यहां तक कि यहां के बैंक के दरवाजे पर भी ताला नहीं लगता है. क्‍योंकि इस गांव में कोई चोरी ही नहीं करता है. इस गांव की सुरक्षा खुद शनिदेव करते हैं. यहां चोरी करने वाला व्‍यक्ति गांव की सीमा पार भी नहीं करता और उस पर शनि का कहर दंड के रूप में मिल जाता है.

खुले आसमान के नीचे है मंदिर

शनि शिंगणापुर मंदिर की एक और खास बात है कि यहां शनि देव की मूर्ति खुले आसमान के नीचे है. जबकि किसी भी मंदिर में ऐसा नहीं होता है. शनि शिंगणापुर के इस मंदिर को लेकर मान्‍यता है कि शनि देव को छाया की जरूरत नहीं है. यहां तक कि शनि देव की मूर्ति के ऊपर एक छत्र तक नहीं है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;