इस जीव के सिर में घुस कर कठपुतली की तरह नचाता है ये वायरस, वैज्ञानिक बोले मिल गया Zombie
Advertisement
trendingNow12816802

इस जीव के सिर में घुस कर कठपुतली की तरह नचाता है ये वायरस, वैज्ञानिक बोले मिल गया Zombie

Zombie Virus: वैज्ञानिकों ने ऐसी खोज की है जो हैरान करने के साथ डराने वाली भी है साथ ही अजीबोगरीब है. शोधकर्ताओं ने 99 मिलियन साल पुराने जॉम्बी वायरस की खोज की है.

 

इस जीव के सिर में घुस कर कठपुतली की तरह नचाता है ये वायरस, वैज्ञानिक बोले मिल गया Zombie

Zombie Fungus found inside insect head: एक बहुत ही डरावनी कहानी सामने आई है जिसमें दिमाग पर काबू पाना, शरीर पर कब्जा करना और मक्खी के सिर से फंगस का निकलना भी शामिल है. वैज्ञानिकों को लगभग 1 मिलियन साल पुराना जीवाश्म मिला है जो डराने वाला है. इस 99 मिलियन साल पुराने एम्बर के अंदर वैज्ञानिकों को एक मक्खी मिली जिसके सिर से जॉम्बी फंगस निकल रहा था. यह ऐसे फंगस हैं जो शरीर पर कब्जा कर लेते हैं और उन्हें मार देते हैं.

जॉम्बी फंगस की खोज
11 जून को रॉयल सोसायटी बी में प्रकाशित के अनुसार, म्यांमार में मिले 99 मिलियन साल पुराने जीवाश्म के अंदर एक मक्खी और चींटी मिली है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, ये अब तक खोजे गए जॉम्बी फंगस के सबसे पुराने उदाहरण में से एक हैं. इनमें से एक जीवाश्म बहुत ही सुरक्षित कंडिशन में पाया गया है. झुआंग और उनके साथियों ने ओफियोकॉर्डिसेप्स नाम के फंगस की 2 प्रजातियों की खोज की है जो आज भी चींटियों को जॉम्बी बना देते हैं.

डायनासोर के समय से मौजूद
ये ओफियोकोर्डिसेप्स चींटियों के व्यवहार को पूरी तरह बदल देते हैं और उनकी हरकतों पर अपना कब्जा जमा लेते हैं. ये इन्हें मरने से पहले ऊंचा चढ़ने पर मजबूर करते हैं जिससे कवक फूट सके और स्पोर्स को फैसा सके. शोधकर्ताओं के मुताबिक, पैलियोफियोकोर्डिसेप्स भी शायद इसी तरह काम करता था जिससे पता चलता है कि इस तरह के व्यवहार डायनासोर के युग में भी था. 

जॉम्बी का पसंदीदा शिकार
स्मिथसोनियन जीवाश्म विज्ञानी कॉनराड लैबेन्डेरा ने कहा, ऐसा लगता है कि किसी कारण से चींटियां पहले से ही जॉम्बी बनने के लिए फंगस के शिकार में जुटी थीं जिसका वह आज खुद शिकार बन चुकी हैं. इस बात को सबसे दिलचस्प ये बनाता है कि आजकल मक्खियां शायद ही कभी इस फंगस से प्रभावित होती हैं. 

Trending news

;