Axiom 4 Mission Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष में दूसरे और ISS पर जाने वाले पहले भारतीय बन से शुभांशु शुक्ला ने अपना नाम भारतीय इतिहास में दर्ज करा लिया है. उनके साथ पहुंची टीम ने अपने मिशन पर काम करना शुरु कर दिया है और जांच आगे बढ़ा दी है.
Trending Photos
International Space Station: अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहुंच चुकी टीम ने वहां होने वाले अपने अनुसंधान या रिसर्च को शुरु कर दिया है. अंतरिक्ष में गई टीम सदस्य वहां कैंसर से लेकर दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन पर शोध कर रहे हैं. आपको बता दें कि कई बार स्थगित होने के बाद यह मिशन 25 जून को लॉन्च हुआ और शुक्ला अपनी टीम के साथ 26 को ISS पहुंच गए.
काम में जुटे अंतरिक्ष यात्री
एक्सिओम स्पेस ने रविवार को यह जानकारी साझा की है. Axiom Space ने कहा कि, एक्स-4 चालक दल माइक्रोग्रैविटी के अनुकूल होने के बाद अब अपने प्रयोगों के अलग-अलग कामों में लग गए हैं. उनके द्वारा वहां की जा रही शोध आने वाले भविष्य में चिकित्सा और कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का काम कर सकती है. मिशन की कमांडर पेगी व्हिटसन ने मिशन के चौथे दिन कैंसर जैसी जानलेवा और घातक बीमारी को लेकर शोध किया.
माइक्रोग्रैविटी में कैंसर
मिशन की कमांडर पेगी व्हिटसन इस पर जांच कर रही हैं कि Microgravity में कैंसर सेल्स कैसे व्यवहार करते हैं. वहीं भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में कंकाल की मांसपेशियों के कमजोर होने के पीछे के कारणों का पता लगा रहे हैं. हालांकि यह सभी यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती है. उनका यह शोध धरती पर मांसपेशियों और हड्डियों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए इलाज के नए रास्ते खोल सकता है.
बन सकते हैं कीर्तिमान
एक अन्य साथी टिबोर कापू अंतरिक्ष में मानव शरीर पर रेडिएशन के पड़ने वाले प्रभाव पर शोध कर रहे हैं. उनके शोध में चंद्रमा, मंगल और भविष्य में आने वाले अंतरिक्ष मिशनों की योजना बनाने में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. वहीं, पौधों की बढ़ोतरी से संबंधित शोध भी ISS पर किए जा रहे हैं.