चीन पर उठे सवाल! WHO आज तक नहीं बता पाया कहां से आया COVID-19, जानें क्या है नया खुलासा?
Advertisement
trendingNow12821171

चीन पर उठे सवाल! WHO आज तक नहीं बता पाया कहां से आया COVID-19, जानें क्या है नया खुलासा?

Covid 19 Updates: कोरोना वायरस 21वीं सदी का अब तक का सबसे बड़ा खतरा बन कर आई थी जो लाखों लोगों की मौत का कारण बनी. हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिर कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कौन है. 

 

चीन पर उठे सवाल! WHO आज तक नहीं बता पाया कहां से आया COVID-19, जानें क्या है नया खुलासा?

Corona Virus: कोरोना वायरस आया, लाखों लोगों की जानें लीं और काफी हद तक शांत हो गया. कई चरणों में आकर लाखों लोगों को अपना शिकार बनाने वाला ये वायरस आखिर आया कैसे और कहां से इसका पता आज तक नहीं चल पाया है.  विश्व स्वास्थ्य संघठन के अनुसार उसके हाथ कुछ नई जानकारियां हाथ लगी हैं. हालांकि बहुत सारे देशों का मानना है कि इसे चीन की वुहान लैब में ही तैयार किया गया था. 

अब भी बना है रहस्य
WHO की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार उसके हाथ काफी महत्वपूर्ण जानकारियां तो लगी हैं लेकिन इस वायरस की उत्पत्ति कहां हुई ये अभी भी रहस्य बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार World Health Organisation ने चीन से कई अहम जानकारियों की मांग की थी जिसे चीन ने साझा नहीं किया जिस कारण से ये जांच अधूरी ही रह गई. 

क्या थी WHO की मांग?
WHO ने 2019 के अंत में चीन से जो जानकारियां मांगी थी उसमें संक्रमित लोगों के जैविक नमूने, वुहान की मंडी में बिकने वाले जानवरों की लिस्ट और प्रयोगशाला की सुरक्षा प्रक्रियाएं भी शामिल थीं. लेकिन चीन में इसमें से एक भी जानकारी साझा नहीं कि और नतीजतन जांच धरी की धरी रह गई.

3 साल की खोजबीन-फिर भी हाथ खाली!
डब्ल्यूएचआ के विशेषज्ञों के अंतर्राष्ट्रीय समूह साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर द ऑरिजिंस ऑफ नोवल पैथोजेन्स की यह रिपोर्ट 3 साल तक चली खोजबीन का नतीजा है जिसमें 27 देशों के वैज्ञानिक शामिल थे. हालांकि अब तक हुई कुल 52 बैठक, सैंकड़ों दस्तावेज और रिपोर्टों का अध्ययन करने के बाद भी अब तक ये पता नहीं चल पाया कि वायरस आखिरकार आया कहां से. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि कोरोना के शुरुआती दौर में अगर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मिला होता तो शायद अब तक इस रहस्य से पर्दा उठ चुका होता.

Trending news

;