Hell on Earth: आज हम आपको धरती के सबसे नीचले इलाके के बारे में बताएंगे जिसे नर्क का द्वार या फिर एलियन हिस्सा भी कहा जाता है. हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वह धरती का पांचवा सबसे नीचला प्वाइंट है. यह धरती की सबसे अजीब और भयानक जगहों में से एक है.
Trending Photos
Danakil Depression: धरती की ये जगह किसी पाताललोक की जैसी लगती है. क्योंकि यह धरती के सबसे नीचले इलाकों में से एक है इसलिए इसे नर्क का द्वार भी कहा जाता है. ये जगह कितनी खतरनाक होगी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह एसिड की नदियां बहती हैं जिनमें कई तरह के केमिकल होते हैं. इस जगह का नाम है डानाकिल डिप्रेशन.
हवा में जहरीली गैस
यह जगह अफ्रीका के इथोपिया में स्थित है और धरती का सबसे नीचला प्वाइंट है. यहां के सक्रिय ज्वालामुखी और इसके आस-पास सल्फ्यूरिक एसिड के तालाब से निकलती जहरीली गैस और हवा निकलती रहती है. आपको बता दें कि यहां का पूरा माहौल बहुत ही जहरीला हो चुका है और यहां की हवा में सल्फर और क्लोरिन घुल चुका है.
समुद्र से 125 मीटर नीचे
हॉर्न ऑफ अफ्रीका के मध्य में स्थित डानाकिल डिप्रेशन दुनिया के सबसे दुर्गम और बहुत ही कम जानने वाली जगह है. दरअसर यह जगह समुद्र तल से 125 मीटर नीचे इरिट्रिया की सीमा के बहुत नजदीक है. उत्तर पश्चिमी इथियोपिया में एक सक्रिय ज्वालामुखियों वाली जगह है जहां बिना प्रॉपर गाइडेंस के जाना जानलेवा हो सकता है.
निकलता रहता है लावा
यहां पर 2 बहुत ही सक्रिय ज्वालामुखी है. दोनों ज्वालामुखियों में से एक एर्टा एले के ऊपर लावा से भरी झील है जो देखने में ही किसी पाताललोक जैसी लगती है. यह पूरा क्षेत्र एसिड के तालाबों के भरा हुआ है साथ ही यहां डालोल नामक एक गहरा गड्ढा है. एसिड की वजह से यहां बड़े-बड़े गड्ढों में रंग-बिरंगे पानी भरे रहते हैं. यहां कि क्लोरिन और सल्फर गैस हवा में घुलने के कारण इस हवा में आपका दम घुटने लगेगा.