वैज्ञानिकों ने बताया कैसे करोड़ों साल तक राज करते रहे डायनासोर, इनके मल और उल्टियों से मिले अहम सबूत
Advertisement
trendingNow12817714

वैज्ञानिकों ने बताया कैसे करोड़ों साल तक राज करते रहे डायनासोर, इनके मल और उल्टियों से मिले अहम सबूत

Dinosaur Ruled Earth: वैज्ञानिकों ने डायनासोर के मल और उल्टी से ये बड़ी अजीब रिसर्च सामने रखी है. 500 से भी ज्यादा जीवाशम डायनासोर के भोजन और रहने के तरीकों के बारे में काफी कुछ बताते हैं. 

 

वैज्ञानिकों ने बताया कैसे करोड़ों साल तक राज करते रहे डायनासोर, इनके मल और उल्टियों से मिले अहम सबूत

Weird Science Experiments: डायनासोर ने धरती पर लगभग 165 मिलियन साल तक राज किया. 245 मिलियन वर्ष पहले, ट्राइसिक काल से लेकर लगभग 65 मिलियन वर्ष पहले क्रेटेशियस काल के अंत तक उनका अस्तित्व रहा. इसे मेसोजोइक युग कहा जाता है. करोड़ों साल तक धरती पर राज करने वाले डायनासोर लगभग 65 मिलियन साल पहले  एस्टेरॉयड धरती से टकराने से विलुप्त हो गए.

500 से अधिक फॉसिल
सेंट्रल यूरोप के पोलिश बेसिन में मिले 500 से अधिक फॉसिल हमें जुरासिक काल की शुरुआत की कहानी बताते हैं. लेकिन ये जीवाश्म हड्डियां, दांत या पैरों के निशान नहीं हैं. ये ब्रोमालाइट्स हैं - मल या उल्टी जैसे पाचन पदार्थों के जीवाश्म अवशेष. इन ब्रोमालाइट्स का एनालिसिस हाल ही में 'नेचर' पत्रिका में छपा है.

मल और उल्टी ने क्या-क्या बताया
3D इमेजिंग के जरिए, पचाए गए खाने में क्या-क्या था. इसके बाद इसकी तुलना फॉसिल रिकॉर्ड में मौजूद अन्य सबूतों से की गई. इससे पता चला कि सर्वहारी कहे जाने वाले डायनासोर उन जानवरों को मात देने में सक्षम थे जो पहले जमीन पर हावी थे.

तेजी से हुआ इनका विकास
पहली बार ट्राइसिक के बीच में, लगभग 240 मिलियन साल पहले काफी विकसित किए. रिसर्चर्स ने बताया कि, इसके नतीजे वनस्पतियों में बड़े बदलाव की ओर इशारा करते हैं जो शायद ज्वालामुखी में बढ़ते गतिविधियों के कारण से हुआ. रिपोर्ट की मानें तो, इसी बदलाव ने बड़े और अधिक शाकाहारी और बड़े मांसाहारी जानवर पैदा हुए होंगे. स्टडी के लेखकों ने कहा, हमारा सुझाव है कि पोलिश जानकारी में जो ग्लोबल पैटर्न दिखते हैं वह बता सकते हैं कि डायनासोर कैसे इतने ताकतवर बने. यह सब पर्यावरण के कारण हुआ और वे क्रेटेशियस के आखिर में हुई बहुत बड़ी तबाही तक ऐसे ही रहे.

Trending news

;