Ancient Egyptian Dagger: मिस्र के राजा तूतनखामुन की कब्र से एक बड़ी ही खास तलवार मिली थी. इसमें हैरान करने वाली बात थी कि ये तलवार या खंजर धरती नहीं बल्कि अंतरिक्ष की एक खास धातु से बनाई गई थी.
Trending Photos
Tutankhamun Tomb: प्राचीन मिस्र के इतिहास अक्सर वैज्ञानिकों को भी कंफ्यूज कर देते हैं कि भला ऐसा कैसे संभव हो सकता है. मिस्र की रहस्यमय दुनिया प्राचीन खजानों, हथियार, शराब के जार तो कभी कब्र से निकली खंजरों के लिए चर्चा का विषय बनी रहती है. ऐसा ही कुछ हुआ जब वैज्ञानिकों को ये पता चला कि तूतनखामुन की कब्र से मिला हथियार सोना-चांदी से नहीं बल्कि उल्कापिंड से बना था.
कौन थे तूतनखामुन?
प्राचीन मिस्र के राजा थे King Tutankhamun जो बहुत ही लोकप्रिय थे, सिर्फ 10 साल तक ही शासन कर पाए और जब उनकी उम्र महज 19 साल की थी तो अज्ञात कारणों से उनकी मौत हो गई. 1922 में Archeologist हॉवर्ड कार्टर ने उनकी कब्र खोजी तो अंदर से बेशकीमती खजाने, खंजर और कई सारी चीजें मिली जिसका इस्तेमाल राजा करते थे.
राजा का Space Dagger
वैज्ञानिकों की टीम ने कब्र से मिले खंजर को स्पेस डैगर का नाम दिया. शुरुआत में इसे एक प्राचीन और सुंजर खंजर ही माना जा रहा था लेकिन जब इसकी जांच X-ray fluorescence spectrometry से की गई तो इसमें 11 फीसदी कोबाल्ट और निकल की मात्रा पाई गई. इससे ये साफ किया गया कि यह लोहा धरती नहीं बल्कि अंतरिक्ष से आया था. इस खंजर में ट्रोइलाइट (Troilite)नामक खनिज भी पाया गया था.
कौन सा था उल्कापिंड
Red Sea के आस-पास लगभग 2000 किलोमीटर के क्षेत्र में वैज्ञानिकों ने 20 उल्कापिडों की खोज की. इस खोज में खारगा(Kharga)नाम का उल्कापिंड खोजा गया जो प्राचीन एलेक्जेंड्रिया के पास सन् 2000 में मिला जो उसी धातु से मिलता है जो तूतनखामुन की खंजर में इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि उस समय लोहे को पिघलाकर किसी भी प्रकार का हथियार बनाने की कला नहीं खोजी गई थी.