Shubhanshu Shukla's Space Axiom-4 Mission: आज 12:01 बजे(भारतीय समयामुसार)शुभांशु शुक्ला के साथ अन्य अंतरिक्ष यात्री International Space Station के लिए रवाना होंगे.
Trending Photos
Axiom 4 Mission SpaceX: आखिरकार आज वो दिन आ ही गया जब भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुक्ला के साथ अन्य 3 यात्रियों को लेकर एलन मस्क की कंपनी SpaceX का अंतरिक्ष यान ड्रैगन आज लॉन्च होने जा रहा है. फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से 4 क्रू मेंबर को लेकर SpaceX का फाक्लन 9 रॉकेट उड़ान भरेगा. आइए जानते हैं कि 'ड्रैगन' इतना खास क्यों है.
गए तारीख पर तारीख वाले दिन
इस मिशन के लिए ड्रैगन अंतरिक्ष यान का इस्तेमाल किया जा रहा है जो बिल्कुल नया है. इसे SpaceX के और दुनिया के सबसे मजबूत रॉकेट Falcon 9 की मदद से लॉन्च किया जाना है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये रॉकेट रीयूजेबल है यानि के यह अंतरिक्ष में यान को पहुंचाने के बाद वापस धरती पर आ सकता है. इसके अलावा इसे फिर से इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
ड्रैगन अंतरिक्ष यान की खासियत
ड्रैगन अंतरिक्ष यान का रिकॉर्ड ही इसकी खासियत के बारे में बताता है. SpaceX की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह यान अब तक कुल 51 मिशन पूरे कर चुका है 52वें की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. आपको बता दें कि 'Dragon' अब तक 46 बार स्पेस स्टेशन गया है और 31 बार धरती पर वापस आने के बाद फिर से अंतरिक्ष की यात्रा की है.
क्या है ड्रैगन की असली ताकत?
ड्रैगन में ड्रेको थ्रस्टर्स लगे हैं जो किसी ऑर्बिट में रहने के दौरान अपनी दिशा बदलने की भी अनुमति भी देता है. लॉन्च एस्केप सिस्टम को और ताकत देने के लिए इसमें 8 सुपरड्रेकोज हैं. इसकी ऊंचाई की बात करें तो यह 8.1 मीटर ऊंचा और कुल 4 मीटर चौड़ा है. लॉन्चिंग के दौरान इसके पेलोड का वजन 6000 किलो तक हो जाता है लेकिन धरती पर वापसी के दौरान यह घटकर आधा यानि 3000 किलो ही रह जाता है.