इस डिजिटल कैमरे में कैद हुई रहस्यमय तस्वीर, 3200 मेगापिक्सल का डिवाइस खोल रहा है अंतरिक्ष के राज
Advertisement
trendingNow12814044

इस डिजिटल कैमरे में कैद हुई रहस्यमय तस्वीर, 3200 मेगापिक्सल का डिवाइस खोल रहा है अंतरिक्ष के राज

Telescope Image: चिली में वैज्ञानिकों द्वारा एक बहुत ही शक्तिशाली दूरबीन(Telescope)लगाया गया है. हाल ही में इसने अपनी पहली तस्वीरें भी भेज दी हैं. 

 

इस डिजिटल कैमरे में कैद हुई रहस्यमय तस्वीर, 3200 मेगापिक्सल का डिवाइस खोल रहा है अंतरिक्ष के राज

Vera Rubin: इन तस्वीरों से पता चलता है कि दूरबीन ब्रह्मांड की अंधेरी गहराईयों में कितनी अच्छी तरह देख सकता है. इसने जो तस्वीर भेजी है उससे साफ देखा जा सकता है कि धरती से 9000 लाइट ईयर दूर ऐसी जगह है जहां नए तारे बन रहे हैं. तस्वीर में उस जगह पर गैस और धूल के बड़े-बड़े रंगीन बादल घूमते हुए दिख रहे हैं. 
 
दुनिया का सबसे ताकतवर
इस टेलीस्कोप का नाम वेरा सी रुबिन है जिसमें दुनिया का सबसे ताकतवर डिजिटल कैमरा लगा है. इससे ब्रह्मांड को समझने की क्षमता में काफी विस्तार हो सकता है. साथ ही वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हमारे सोलर सिस्टम में कोई नौवां ग्रह मौजूद है तो ये पहले ही साल में उसे भी खोज लेगा.

एस्टेरॉयड का लगाएगा पता
इसके अलावा यह धरती के आस-पास से गुजरने वाले खतरनाक क्षुद्रग्रहों का भी पता लगाएगा और हमारी आकाशगंगा जिसे हम Milkyway भी कहते हैं, इसका पूरा नक्शा बनाएगा. प्रेस कॉनफ्रेंस में बताया कि दूरबीन ने मजह 10 घंटे में ही धरती के पास मंडरा रहे 2,104 नए एस्टेरॉयड्स और 7 स्पेस ऑब्जेक्ट्स की भी खोज की है. यह तस्वीर https://www.bbc.com/news/articles/cj3rmjjgx6xo के माध्यम से शेयर की गई है.

क्या है इसका लक्ष्य?
कमीशनिंग वैज्ञानिक एलाना उरबाक बताती हैं कि तारों से मिलने वाली रोशनी इसके नेविगेशन के लिए काफी है. उन्होंने ये भी बताया कि इस वेधशाला का एक बड़ा लक्ष्य ब्रह्मांड के इतिहास को समझना है. इसका मतलब है कि यह टेलीस्कोप अरबों साल पहले हुए धुंधली आकाशगंगाओं या सुपरनोवा विस्फोटों को भी बहुत आसानी से देख पाएगा. इस दूरबीन का डिजाइन बहुत ही खास है, रात के समय आसमान से निकली रोशनी दूरबीन में आती है. सबसे पहले प्राइमरी मिरर (8.4 मीटर चौड़े)से टकराती है और इसके बाद सेकेंड्री मिरर(3.4 मीटर)पर जाती है, वहां से तीसरे मिरर(4.8 मीटर)पर रिफ्लेक्ट होती है और अंत में कैमरे तक पहुंचती है.

Trending news

;