India Tour of England 2025: आईपीएल 2025 के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की वापसी हो जाएगी. टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद यह एक नई चुनौती होगी.
Trending Photos
India Tour of England 2025: आईपीएल 2025 के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की वापसी हो जाएगी. टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद यह एक नई चुनौती होगी. इसे पार पाना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया में तेज और बाउंसी पिचें परेशान करती हैं तो इंग्लैंड में स्विंग का कहर देखने को मिलता है. अब देखना है कि भारतीय टीम इस परीक्षा में किस तरह पास होती है.
शमी-बुमराह बनेंगे 'काल'
टेस्ट सीरीज में भारत के दो प्रमुख हथियार जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होंगे. इन दोनों के प्रदर्शन से टीम का नतीजा तय होगा. बुमराह और शमी हमेशा इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं. दोनों की तेज और स्विंग होती गेंदों को खेलना आसान नहीं. इस बार भारत के इन दो दिग्गज गेंदबाजों के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. शमी और बुमराह टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी जमीन पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. दोनों का भारतीय दल में चुना जाना लगभग तय है. टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान मई के दूसरे हफ्ते में हो सकता है.
इंग्लैंड में सुपरहिट बुमराह-शमी
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी जमीन पर अब तक 8 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 37 विकेट झटके हैं. शमी की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड में 12 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. उनके नाम 34 विकेट हैं. दोनों के पास इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका है.
ये भी पढ़ें: इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेगा दुनिया का हर गेंदबाज, CSK के बॉलर ने IPL में किया बेड़ा गर्क
इशांत शर्मा के नाम बड़ा रिकॉर्ड
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड है. वह इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं. उन्होंने 14 टेस्ट में 48 विकेट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर महान ऑलराउंडर कपिल देव का नाम है. उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 43 विकेट झटके हैं. इशांत को पीछे छोड़ने के लिए बुमराह को 12 विकेटों की जरुरत है. वहीं, कपिल देव से आगे निकलने के लिए उन्हें सात विकेट चाहिए. शमी की बात करें तो वह 10 विकेट लेकर कपिल देव और 15 विकेट लेकर इशांत से आगे निकल सकते हैं.
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
इशांत शर्मा- 14 टेस्ट- 48 विकेट
कपिल देव- 13 टेस्ट- 43 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 8 टेस्ट- 37 विकेट
अनिल कुंबले- 10 टेस्ट- 36 विकेट
बिशन सिंह बेदी- 12 टेस्ट- 35 विकेट
मोहम्मद शमी- 12 टेस्ट- 34 विकेट
ये भी पढ़ें: IPL पर बोझ बना ये 'फ्रॉड' खिलाड़ी! 4 करोड़ के बिग शो का फ्लॉप शो, प्रीति जिंटा को फिर से लगा दिया चूना
सीरीज का शेड्यूल
20 जून को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा. इसके बाद 2 जुलाई को बर्मिंघम में दूसरा मुकाबला शुरू होगा. तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई और पांचवां टेस्ट लंदन के ओवल में 31 जुलाई से होगा.