असाधारण खेल, असाधारण परिणाम... ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने पर PM मोदी की टीम इंडिया को बधाई; जानें किसने क्या कहा
Advertisement
trendingNow12675157

असाधारण खेल, असाधारण परिणाम... ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने पर PM मोदी की टीम इंडिया को बधाई; जानें किसने क्या कहा

भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा कर लिया है. पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है. मैच का नतीजा आते ही पीएम मोदी ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को बधाई दी है.

असाधारण खेल, असाधारण परिणाम... ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने पर PM मोदी की टीम इंडिया को बधाई; जानें किसने क्या कहा

India wins Champions Trophy: भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा कर लिया है. पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) अर्धशतक से रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. यह टीम का तीसरा चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब है. देश भर में लोग खुशियां मना रहे हैं. अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं. इस कड़ी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई गणमान्य नेताओं और दिग्गज हस्तियों के साथ सेलिब्रेटीज ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है.

राष्ट्रपति ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट का इतिहास रचने पर खिलाड़ी, टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ बधाई के पात्र हैं. भारत ने दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से फाइनल में हराकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता. राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर लिखा, ‘भारतीय टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई. भारत तीन बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी. देश के खिलाड़ियों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को क्रिकेट का इतिहास रचने पर बधाई. भारतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामना.’

साधारण खेल और एक असाधारण परिणाम: पीएम मोदी

मैच का नतीजा आते ही पीएम मोदी ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- 'एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई. पीएम मोदी ने कहा, 'आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है.'

जानिए किसने क्या कहा?

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया. ICC #ChampionsTrophy2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई. मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया. आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें.

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्राफी पर भारत का कब्जा, फूट-फूट रोया पाकिस्तान, तोते ने भी पाकिस्तान के तोते उड़ा दिए

सीएम योगी ने दी बधाई

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा- 'ऐतिहासिक विजय... चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं.

ममता बनर्जी ने दी बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, 'आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी भारतीय टीम को बधाई!एक लुभावने फाइनल मैच में, हमारे लड़कों ने उच्चतम क्रम की शक्ति और लचीलापन दिखाया, निरंतरता बनाए रखी और हमने कौशल के साथ ट्रॉफी जीती! भारतीयों के लिए अत्यंत गौरव की शाम!!

मैच का नतीजा

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) अर्धशतक से रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. यह टीम का तीसरा चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब है. जीत के साथ ही टीम इंडिया तीन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई. टीम रोहित ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड का घमंड तोड़ते हुए उसे 4 विकेट से पटखनी देकर ट्रॉफी उठाई. रोमांचकारी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 7 विकेट खो कर 251 रन बनाए थे. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी पारी, श्रेयस अय्यर-केएल राहुल की बैटिंग के दम पर एक ओवर रहते 254 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;