IPL 2025 से भारत को मिले 5 नए हीरो, टीम इंडिया में मौका देकर सेलेक्टर्स जल्द चमका सकते हैं किस्मत
Advertisement
trendingNow12791491

IPL 2025 से भारत को मिले 5 नए हीरो, टीम इंडिया में मौका देकर सेलेक्टर्स जल्द चमका सकते हैं किस्मत

आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से कई भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी चमके हैं. इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मैच जीते, बल्कि टीम इंडिया में जगह बनाने की ओर भी कदम बढ़ा दिए हैं.

IPL 2025 से भारत को मिले 5 नए हीरो, टीम इंडिया में मौका देकर सेलेक्टर्स जल्द चमका सकते हैं किस्मत

आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से कई भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी चमके हैं. इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मैच जीते, बल्कि टीम इंडिया में जगह बनाने की ओर भी कदम बढ़ा दिए हैं. इन खिलाड़ियों के टैलेंट और प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में मौका भी दिया जा सकता है. आइए हम ऐसे 5 नाम जानते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं.

1. वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)

सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर ओपनर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 पारियों में 252 रन बनाए, जिसमें 206.50 का स्ट्राइक रेट रहा. इसमें  गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक शानदार शतक (38 गेंदों में 101 रन) और एक अर्धशतक (33 गेंदों में 57 रन) भी शामिल है. सूर्यवंशी को सुपर 'स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' खिताब से भी नवाजा गया. उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में भी चुना गया है.

2. प्रियांश आर्य (पंजाब किंग्स)

प्रियांश आर्य ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया. वह पंजाब किंग्स के लिए एक बेहतरीन ओपनर साबित हुए. उन्होंने 17 पारियों में 179.24 के शानदार स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों में एक विस्फोटक शतक भी शामिल है. अपनी निरंतरता और तेजी से रन बनाने की क्षमता से वह टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार के रूप में देखे जा रहे हैं.

3. दिग्वेश राठी (लखनऊ सुपर जायंट्स)

दिग्वेश राठी आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी खोजों में से एक रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस मिस्ट्री स्पिनर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 13 मैचों में 14 विकेट लिए और 8.25 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट बनाए रखा. उनका आक्रामक सेलिब्रेशन खूब चर्चा में रहा. अपनों सटीक गेंदबाजी ने उन्हें टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया. वह स्पिन विभाग में भारत के लिए एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं.

4. यश दयाल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 

आरसीबी के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी वैरिएशन से सभी को प्रभावित किया. दयाल को नई गेंद और डेथ ओवर्स का माहिर गेंदबाज माना जाता है. आईपीएल-2022 में दयाल ने 9 मैच खेले, जिसमें 11 शिकार किए. आईपीएल-2024 में दयाल ने 15 विकेट चटकाए. यही वजह रही कि मेगा ऑक्शन में दयाल को पांच करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. उन्होंने इस सीजन 15 मुकाबलों में 13 विकेट अपने नाम किए और आरसीबी को आईपीएल इतिहास का पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई.

5. प्रभसिमरन सिंह (पंजाब किंग्स) 

आईपीएल-2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रभसिमरन सिंह ने 17 मुकाबलों में 160.53 की औसत के साथ 549 रन बनाए. उन्होंने प्रियांश आर्य के साथ मिलकर कई मुकाबलों में पंजाब की टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई.  उन्होंने सीजन में चार अर्धशतक लगाए. पिछले सीजन में प्रभसिमरन 334 रन जड़े थे. उनका यह लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें जल्द ही इंटरनेशनल कैप दिला सकता है. 

About the Author
author img
शिवम उपाध्याय

3 साल से खेल पत्रकारिता में सक्रिय. 2022 में करियर शुरू किया. खेलों में रुचि पत्रकारिता की पिच तक खींच लाई. अलग-अलग एंगल से खेल की खबरें कवर करने का अनुभव. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;