IPL से 6 दिन पहले KKR के लिए आई बुरी खबर! बुमराह-शमी से भी तेज गेंद फेंकने वाला भारतीय बॉलर टूर्नामेंट से बाहर
Advertisement
trendingNow12683023

IPL से 6 दिन पहले KKR के लिए आई बुरी खबर! बुमराह-शमी से भी तेज गेंद फेंकने वाला भारतीय बॉलर टूर्नामेंट से बाहर

Kolkata Knight Riders IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले केकेआर के लिए बुरी खबर आई है.

IPL से 6 दिन पहले KKR के लिए आई बुरी खबर! बुमराह-शमी से भी तेज गेंद फेंकने वाला भारतीय बॉलर टूर्नामेंट से बाहर

Kolkata Knight Riders IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले केकेआर के लिए बुरी खबर आई है. भारत के दो खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी से भी ज्यादा स्पीड से बॉलिंग करने वाले उमरान मलिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इसकी पुष्टि आईपीएल के वेबसाइट पर कर दी गई है.

इस खिलाड़ी को मिली जगह

उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के रूप में चेतन सकारिया को चुना गया है. वह टीम से जुड़ गए हैं. सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 19 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 20 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज सकारिया 75 लाख रुपये में केकेआर में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: CSK SWOT Analysis: ऋतुराज के कंधे पर धोनी का हाथ...छठा IPL खिताब जीतने उतरेगी 'यलो आर्मी', जानें ताकत और कमजोरी

सनराइजर्स के लिए खेल चुके हैं उमरान

उमरान मलिक की चोट केकेआर के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक थे. उमरान मलिक अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी समय तक खेले. हालिया कुछ सालों में मलिक चोटों के कारण काफी परेशान रहे. इससे उनका करियर भी पटरी से उतर गया है.

 

 

उमरान का करियर

उमरान ने भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6.54 की इकोनॉमी से 13 विकेट लिए. उमरान ने 8 टी20 मैच में 11 विकेट भी भारत के लिए हैं. आईपीएल में 2021 से अब तक वह 26 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 29 विकेट लिए. इस टूर्नामेंट में उमरान ने 9.39 की इकोनॉमी रेट से बॉलिंग की है. वह 157 किमी प्रति घंटा की स्पीड से बॉलिंग कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जाएंट्स में हुई शार्दुल ठाकुर की एंट्री? तस्वीरों से मची सनसनी, मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता की टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन सकारिया.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;