India vs England Test: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर ईशांत शर्मा का महारिकॉर्ड, ऐसा हुआ तो कपिल देव भी छूट जाएंगे पीछे
Advertisement
trendingNow12812436

India vs England Test: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर ईशांत शर्मा का महारिकॉर्ड, ऐसा हुआ तो कपिल देव भी छूट जाएंगे पीछे

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में हो रहा है. यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है. पहली पारी में टीम इंडिया ने 471 तो इंग्लैंड ने 465 रन बनाए. तीसरे दिन तक भारत के पास दूसरी पारी में 96 रनों की बढ़त है. भारत ने 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं.

India vs England Test: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर ईशांत शर्मा का महारिकॉर्ड, ऐसा हुआ तो कपिल देव भी छूट जाएंगे पीछे

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में हो रहा है. यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है. पहली पारी में टीम इंडिया ने 471 तो इंग्लैंड ने 465 रन बनाए. तीसरे दिन तक भारत के पास दूसरी पारी में 96 रनों की बढ़त है. भारत ने 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी.

दूसरी पारी में तबाही मचाएंगे बुमराह

बुमराह पहले ही इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और कुछ उपलब्धियों को अपने नाम किया है. अब मैच के दौरान बुमराह के पास कुछ और रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में फिर से तबाही मचाना चाहेंगे. वह इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. बुमराह दूसरी पारी में कपिल देव को पीछे छोड़ने के साथ-साथ ईशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बदनसीब क्रिकेटर! एक रन से चूक गया था तिहरा शतक, अनहोनी का शिकार होने वाला इकलौता खिलाड़ी

बुमराह के निशाने पर रिकॉर्ड

बुमराह ने अब तक इंग्लैंड की धरती पर 18 पारियों में 42 विकेट ले चुके हैं. उनका औसत 25.11 का रहा है. उनसे आगे सिर्फ कपिल देव और ईशांत शर्मा हैं. कपिल देव ने 22 पारियों में 39.18 की औसत से 43 और ईशांत ने 24 पारियों में 33.35 की औसत से 51 विकेट लिए हैं. बुमराह अगर दूसरी पारी में दो विकेट लेते हैं कपिल देव से आगे निकल जाएंगे. ईशांत को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 10 विकेट लेने होंगे, जो दूसरी पारी में संभव नहीं दिख रहा है. अगर इस मैच में वह ईशांत से आगे नहीं निकल पाते हैं तो उनके पास सीरीज में 4 टेस्ट बचे होंगे.

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
ईशांत शर्मा- 48 विकेट
कपिल देव- 43 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 42 विकेट
अनिल कुंबले- 36 विकेट
बिशन सिंह बेदी- 35 विकेट

ये भी पढ़ें: धोनी ने पलट दी थी हारी बाजी, फाइनल में इंग्लैंड के जबड़े से छीन ली जीत, 'वर्ल्ड चैंपियन' बना था भारत

पहली पारी में किया कमाल

बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर कमाल कर दिखाया. वह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुमराह SENA देशों में 150 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए. अकरम ने SENA देशों में 146 विकेट लिए हैं. बुमराह के अब 150 विकेट हो गए.

Trending news

;