SA vs NZ 2nd Semifinal Highlights : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. वह 9 मार्च को टीम इंडिया के खिलाफ दुबई में खिताबी मैच खेलेगा.
Trending Photos
SA vs NZ 2nd Semifinal Highlights : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत लिया है. कीवी टीम अब 9 मार्च को दुबई में भारत के खिलाफ फाइनल में उतरेगी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. उसके लिए डेविड मिलर ने आखिरी ओवरों में विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की, लेकिन वह टीम को मैच जिताने के लिए काफी नहीं था. मिलर ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर शतक पूरा किया. वह 67 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे.
न्यूजीलैंड ने इससे पहले रचिन रविंद्र (108 रन, 101 गेंद, 13 चौके, एक छक्का) और केन विलियम्सन (102 रन, 94 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) के शतक और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 362 रन बनाए जो टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है. ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 49, 27 गेंद) और डेरिल मिचेल (49 रन, 37 गेंद) ने अंत में पांचवें विकेट के लिए 30 गेंद में 57 रन जोड़कर टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया. टीम ने अंतिम 10 ओवर में 112 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए. कागिसो रबाडा ने 70 रन पर दो विकेट हासिल किए.
न्यूजीलैंड के 363 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैंटनर (43 रन पर तीन विकेट) और ग्लेन फिलिप्स (27 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर (नाबाद 100 रन, 67 गेंद, 10 चौके, चार छक्के) के शतक और रेसी वान डेर डुसेन (69) तथा कप्तान तेंबा बावुमा (56) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 312 रन ही बना सकी. वान डेर डुसेन और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी की.