SA vs NZ Highlights: मिलर के शतक पर भारी पड़ा विलियम्सन-रचिन का सैकड़ा, साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में न्यूजीलैंड
Advertisement
trendingNow12669931

SA vs NZ Highlights: मिलर के शतक पर भारी पड़ा विलियम्सन-रचिन का सैकड़ा, साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में न्यूजीलैंड

SA vs NZ 2nd Semifinal Highlights : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. वह 9 मार्च को टीम इंडिया के खिलाफ दुबई में खिताबी मैच खेलेगा.

SA vs NZ Highlights: मिलर के शतक पर भारी पड़ा विलियम्सन-रचिन का सैकड़ा, साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में न्यूजीलैंड
LIVE Blog

SA vs NZ 2nd Semifinal Highlights : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत लिया है. कीवी टीम अब 9 मार्च को दुबई में भारत के खिलाफ फाइनल में उतरेगी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. उसके लिए डेविड मिलर ने आखिरी ओवरों में विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की, लेकिन वह टीम को मैच जिताने के लिए काफी नहीं था. मिलर ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर शतक पूरा किया. वह 67 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे.

न्यूजीलैंड ने इससे पहले रचिन रविंद्र (108 रन, 101 गेंद, 13 चौके, एक छक्का) और केन विलियम्सन (102 रन, 94 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) के शतक और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 362 रन बनाए जो टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है. ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 49, 27 गेंद) और डेरिल मिचेल (49 रन, 37 गेंद) ने अंत में पांचवें विकेट के लिए 30 गेंद में 57 रन जोड़कर टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया. टीम ने अंतिम 10 ओवर में 112 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए. कागिसो रबाडा ने 70 रन पर दो विकेट हासिल किए.

न्यूजीलैंड के 363 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैंटनर (43 रन पर तीन विकेट) और ग्लेन फिलिप्स (27 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर (नाबाद 100 रन, 67 गेंद, 10 चौके, चार छक्के) के शतक और रेसी वान डेर डुसेन (69) तथा कप्तान तेंबा बावुमा (56) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 312 रन ही बना सकी. वान डेर डुसेन और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी की.

05 March 2025
22:38 PM

SA vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में उसकी भिड़ंत भारत से होगी. न्यूजीलैंड के 363 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर (नाबाद 100 रन, 67 गेंद, 10 चौके, चार छक्के) के शतक के बावजूद नौ विकेट पर 312 रन ही बना सकी.

22:06 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: डेविड मिलर का अर्धशतक

साउथ अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के कगार पर है. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने 47 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं. अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 18 गेंद पर 99 रन बनाने हैं. डेविड मिलर 49 गेंद पर 51 और लुंगी एंगिडी 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

21:39 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: हार के करीब साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के करीब है. उसके 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. अफ्रीकी टीम ने 40 ओवर में 223 रन बनाए हैं. डेविड मिलर 29 गेंद पर 27 और कगिसो रबाडा 2 गेंद पर 3 रन बनाकर नाबाद हैं. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 10 ओवर में 140 रन बनाने हैं.

21:19 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: साउथ अफ्रीका की हालत खराब

न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हालत खराब हो गई है. 37 ओवर में उसके 6 विकेट गिर गए हैं. अफ्रीकी टीम ने अब तक 202 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 78 गेंद पर 161 रन बनाने हैं. डेविड मिलर 20 गेंद पर 13 और मार्को यानसेन 4 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. साउथ अफ्रीका अगर यहां से मैच जीतता है तो वह एक चमत्कार होगा.

20:49 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: साउथ अफ्रीका को दोहरा झटका

साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका रसी वान डर डुसेन के रूप में लगा. वह 66 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल सैंटनर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके बाद साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी उम्मीद हेनरिच क्लासेन भी पवेलियन लौट गए. क्लासेन को सैंटनर ने मैट हेनरी के हाथों कैच कराया. उन्होंने 7 गेंद पर 3 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने 29 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं. एडेन मार्करम 16 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद हैं. डेविड मिलर को अभी अपना खाता खोलना है. साउथ अफ्रीका को 126 गेंद पर जीत के लिए 196 रन बनाने हैं.

20:23 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका

साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका कप्तान तेम्बा बावुमा के रूप में लगा. वह 71 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हो गए. मिचेल सैंटनर की गेंद पर केन विलियम्सन ने उनका कैच लिया. साउथ अफ्रीका ने 23 ओवर में 2 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं. रसी वान डर डुसेन 52 गेंद पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. एडेन मार्करम ने 3 गेंद पर लएक रन बना लिए हैं.

20:05 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 रन के पार

कप्तान तेम्बा बावुमा और रसी वान डर डुसेन ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाल लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया. साउथ अफ्रीका ने 18 ओवर में 1 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं. तेम्बा बावुमा 55 गेंद पर 48 और वान डर डुसेन 41 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद हैं. अफ्रीकी टीम को जीत के लिए बाकी बचे 32 ओवर में 258 रन की साझेदारी कर ली है.

19:12 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: रिकेल्टन का नहीं चला बल्ला

साउथ अफ्रीका के ओपनर रयान रिकेल्टन का बल्ला इस मैच में नहीं चला. वह 12 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. मैट हेनरी की गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने रिकेल्टन का कैच लिया. साउथ अफ्रीका ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 24 रन बना लिए हैं. रसी वान डर डुसेन 4 और तेम्बा बावुमा 3 रन बनाकर नाबाद हैं.

18:53 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू

न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो गई है. उसके सामने 363 रन का टारगेट है. अफ्रीकी टीम के लिए रयान रिकेल्टन और कप्तान तेम्बा बावुमा ओपनिंग करने आए हैं. उसने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं. रिकेल्टन ने 6 गेंद पर 8 रन बनाीए हैं. तेम्बा बावुमा को अभी अपना खाता खोलना है.

18:05 PM

SA vs NZ Live: न्यूजीलैंड ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा टोटल

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचने के लिए अब 363 रन बनाने होंगे. कीवी टीम की तरफ से केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र ने बेहतरीन शतक से अफ्रीका के सामने पहाड़नुमा टारगेट रखा.

17:30 PM

SA vs NZ Live: न्यूजीलैंड को 5वां झटका

सेमीफाइनल में शानदार शुरुआत करने वाली कीवी टीम को 5वां झटका लगा है. डेरिल मिचेल अपने अर्धशतक से चूके, उन्होंने 49 रन की पारी खेल स्कोर को 300 पार पहुंचा दिया है. 

17:22 PM

SA vs NZ Live:  न्यूजीलैंड को तीसरा झटका

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका केन विलियम्सन के रूप में लगा है. विलियम्सन ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया. विलियम्सन और रचिन के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने रनों का अंबार लगा दिया है.

17:15 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 234/2

न्यूजीलैंड ने 37 ओवरों में 2 विकेट पर 234 रन बना लिए हैं. केन विलियम्सन 84 गेंद पर 89 और डेरिल मिचेल 14 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं. रचिन रवींद्र के बाद विलियम्सन तेजी से रन बना रहे हैं. वह अपने 15वें वनडे शतक के करीब हैं.

16:57 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: रचिन रवींद्र का शतक

न्यूजीलैंड के युवा स्टार रचिन रवींद्र ने अपने वनडे करियर का पांचवां शतक लगा दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की अब तक जमकर कुटाई की है और मैदान के चारों ओर रन बरसाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि रचिन के सारे शतक आईसीसी टूर्नामेंट में आए हैं. उन्होंने 3 शतक 2023 वनडे वर्ल्ड कप में लगाया था और चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 2 शतक ठोक चुके हैं. न्यूजीलैंड ने 33 ओवर में 1 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र 98 गेंद पर 108 और केन विलियम्सन 77 गेंद पर 80 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी कर ली है.

16:31 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: विलियम्सन का अर्धशतक

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 63 गेंद पर 55 रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड ने 28 ओवरों में 1 विकेट पर 169 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र शतक के करीब हैं. उन्होंने 82 गेंद पर 90 रन बना लिए हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

16:25 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 147/1

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. कीवी टीम ने 26 ओवर में 1 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र 77 गेंद पर 83 और केन विलियम्सन 56 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर ली है.

15:57 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: रचिन रवींद्र का अर्धशतक

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने शानदार अर्धशतक लगाया है. उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की अब तक जमकर धुनाई की है. न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं. रवींद्र 50 गेंद पर 59 और केन विलियम्सन 34 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद हैं.

15:21 PM

LIVE | SA vs NZ Semifinal Live Score: साउथ अफ्रीका को मिली पहली सफलता

साउथ अफ्रीका को मैच में पहली सफलता लुंगी एंगिडी ने दिलाई. उन्होंने विल यंग को आउट कर दिया. आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने यंग को एडेन मार्करम के हाथों कैच कराया. न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 56 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र 29 गेंद पर 29 और केन विलियम्सन 8 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं.

14:44 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है. रचिन रवींद्र के साथ विल यंग क्रीज पर उतरे हैं. कीवी टीम ने सधी शुरुआत की है. उसने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र 6 और विल यंग 5 रन बनाकर नाबाद हैं.

14:26 PM

LIVE | SA vs NZ Semifinal Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी.

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के.

 

14:24 PM

SA vs NZ Semifinal Live Score: पहले बैटिंग करेगा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच के विजेता का सामना रविवार को दुबई में फाइनल में भारत से होगा जिसने पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया. न्यूजीलैंड ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दक्षिण अफ्रीका टीम में ट्रिस्टन स्टब्स की जगह कप्तान तेम्बा बावुमा लौटे हैं.

 

 

Trending news

;