LSG vs MI: मिचेल मार्श का तूफानी अंदाज! पावरप्ले में बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12706094

LSG vs MI: मिचेल मार्श का तूफानी अंदाज! पावरप्ले में बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड

मुंबई के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर मिचेल मार्श ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. मार्श ने पावरप्ले के छह ओवरों में 30 गेंदों का सामना करने वाले पहले बल्लेबाज बनने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

LSG vs MI: मिचेल मार्श का तूफानी अंदाज! पावरप्ले में बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड

आईपीएल सीजन 15 का 16वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर मिचेल मार्श ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. मार्श ने पावरप्ले के छह ओवरों में 30 गेंदों का सामना करने वाले पहले बल्लेबाज बनने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मुकाबले में मिचेल मार्श ने आक्रामक और संतुलित बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया.

मार्श की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ ने पहले छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. दिलचस्प बात यह रही कि मार्श पावरप्ले के अंदर अर्धशतक जमाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के दूसरे बल्लेबाज बने. मार्श ने अपनी 60 रनों की पारी मात्र 31 गेंदों में खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस सीजन में यह उनका तीसरा अर्धशतक रहा. आपको बता दें कि पावरप्ले खत्म होने से पहले अर्धशतक जमाने का कारनाम काइल मेयर्स ने आईपीएल 2023 में दो बार किया था. 

विग्नेश पुथुर ने किया मार्श का शिकार
मिचेल मार्श का धमाकेदार प्रदर्शन सातवें ओवर में खत्म हुआ जब मुंबई इंडियंस के मिस्ट्री स्पिनर विग्नेश पुथुर ने उन्हें आउट कर दिया. पुथुर की एक टॉस-अप गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में मार्श ने एक लूपिंग लीडिंग एज दे दिया, जिसे गेंदबाज ने खुद शानदार कैच में तब्दील कर दिया. हालांकि, आउट होने से पहले उन्होंने LSG के लिए एक ठोस नींव रख दी थी.

मार्कराम के साथ 76 रनों की साझेदारी
मार्श ने LSG के कप्तान एडेन मार्कराम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इससे पहले MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन मार्श और मार्कराम की जोड़ी ने मुंबई के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया.

Trending news

;