IPL इतिहास का सबसे बदनसीब क्रिकेटर, जिस भी टीम के लिए खेला फाइनल...उसके हाथ से फिसल गई ट्रॉफी
Advertisement
trendingNow12786472

IPL इतिहास का सबसे बदनसीब क्रिकेटर, जिस भी टीम के लिए खेला फाइनल...उसके हाथ से फिसल गई ट्रॉफी

RCB vs PBKS IPL Final: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है. उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया. पंजाब की टीम नजर भी पहली ट्रॉफी पर ही थी, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी.

IPL इतिहास का सबसे बदनसीब क्रिकेटर, जिस भी टीम के लिए खेला फाइनल...उसके हाथ से फिसल गई ट्रॉफी

RCB vs PBKS IPL Final: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है. उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया. पंजाब की टीम नजर भी पहली ट्रॉफी पर ही थी, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी. 2014 के बाद खिताबी मुकाबले में पहुंची इस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा है. 11 साल पहले भी फाइनल में हार ही मिली थी. तब जॉर्ज बेली की कप्तानी वाली पंजाब को कोलकाता नाइटराइडर्स ने हरा दिया था.

फिर टूटा चहल का दिल

पंजाब की इस हार में सबसे ज्यादा दिल उसके दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का टूटा है. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला यह गेंदबाज तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी नहीं उठा पाया. उन्होंने फाइनल में 4 ओवर फेंके और 37 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. उनकी टीम ने आरसीबी को 20 ओवर में 190/9 के स्कोर पर रोक दिया था. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें: RCB के गेम चेंजर क्रुणाल पांड्या का यह डांस नहीं देखा तो क्या देखा...अचानक नाचने लगे विराट कोहली और रजत पाटीदार, Video

कब-कब फाइनल हारे चहल?

चहल इससे पहले दो बार फाइनल में पहुंचे थे. उन्होंने दोनों बार शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 2016 में वह आरसीबी की टीम में ही थे. तब सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में हरा दिया था. उसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स की टीम में गए और 2022 में उसे भी फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. दुर्भाग्य से चहल दूसरी बार खिताबी मुकाबले में हार गए. इस बार आईपीएल में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने परास्त कर दिया था. अब चहल तीसरी बार जब फाइनल में उतरे तो उनके सामने उनकी पुरानी टीम आरसीबी थी. एक बार फिर नतीजा इस लेग स्पिनर की टीम के पक्ष में नहीं आया.

ये भी पढ़ें: ​रिप्लेसमेंट प्लेयर, RCB के लिए टाल दी थी शादी...अब विराट कोहली को दिला दी पहली आईपीएल ट्रॉफी

चहल ने झटके 16 विकेट

चहल ने आईपीएल 2025 में 14 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए. चहल दो बार मैच में 4 विकेट लिए. उन्होंने आईपीएल में अब तक 174 मैच खेले हैं और इस दौरान 221 विकेट लिए हैं. चहल को पंजाब ने इस बार 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. फ्रेंचाइजी का यह फैसला सही साबित हुआ और वह टीम के अहम खिलाड़ी साबित हुए. अब चहल को फिर से खिताब जीतने के लिए प्रयास करना होगा.

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;