Video: भारत से हार पचा नहीं पाया पाकिस्तानी, मैदान पर की शर्मनाक हरकत, थू-थू कर रही पूरी दुनिया
Advertisement
trendingNow12776374

Video: भारत से हार पचा नहीं पाया पाकिस्तानी, मैदान पर की शर्मनाक हरकत, थू-थू कर रही पूरी दुनिया

India vs Pakistan: पहलगाम हमले के बाद भारत के मुंहतोड़ जवाब से पाकिस्तानी बौखला गए हैं. अब वह खेल के मैदान पर भी शर्मनाक हरकत करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Video: भारत से हार पचा नहीं पाया पाकिस्तानी, मैदान पर की शर्मनाक हरकत, थू-थू कर रही पूरी दुनिया

India vs Pakistan: पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गए. निर्दोष लोगों के मारे जाने के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर थी. 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इसमें पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. सैकड़ों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया. इससे पाकिस्तान बौखला गया और सीमा पर गोलीबारी करने लगा. इसमें भी उसे मुंह की खानी पड़ी. भारतीय सेना ने उसके होश ठिकाने ला दिए.

पाकिस्तानी प्लेयर का शर्मनाक रवैया

भारत के मुंहतोड़ जवाब से पाकिस्तानी बौखला गए हैं. अब वह खेल के मैदान पर भी शर्मनाक हरकत करने लगे हैं. अंडर-16 डेविस कप में भारत की पाकिस्तान पर हालिया जीत का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. इसमें एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को एक भारतीय खिलाड़ी के प्रति शर्मनाक व्यवहार करते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो वायरल हो गया है और पाकिस्तानी प्लेयर की पूरे दुनिया में थू-थू हो रही है. 

 

 

ये भी पढ़ें: पहले ही टेस्ट में शुभमन गिल की अग्निपरीक्षा...23 साल से पड़ा है सूखा, टीम इंडिया को पलटना होगा इतिहास

भारत को मिली शानदार जीत

कजाकिस्तान के शिमकेंट में शनिवार को एशिया-ओशिनिया जूनियर डेविस कप (अंडर-16) टूर्नामेंट के 11वें स्थान के प्लेऑफ मैच में भारत ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया. प्रकाश सरन और तविश पाहवा ने अपने एकल मैचों में सीधे सेटों में जीत हासिल की. इससे भारत की अंतिम स्टैंडिंग में स्थिति पक्की हो गई.

ये भी पढ़ें: ​अनुष्का-विराट का 'फ्लाइंग किस' वाला रोमांस, RCB की जीत के बाद किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

हार को नहीं पचा पाया पाकिस्तानी

मुकाबले के तीन दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें एक पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी के प्रति सम्मान नहीं दिखा रहा था. टेनिस में मैच के नतीजे के बाद खिलाड़ी नेट के पास आकर हाथ मिलाते है. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हाथ मिलाने की जगह एक बार हाथ को झटक लिया और फिर गलत व्यवहार किया. इसे खेल भावना के खिलाफ बताया जा रहा है. दूसरी ओर, लोगों ने भारतीय खिलाड़ी की संयम बनाए रखने और खेल की गरिमा बनाए रखने के लिए सराहना की.

Trending news

;