विराट नहीं.. स्टीव स्मिथ ने ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का 'महारिकॉर्ड', लारा के साथ जुड़ा नाम
Advertisement
trendingNow12622090

विराट नहीं.. स्टीव स्मिथ ने ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का 'महारिकॉर्ड', लारा के साथ जुड़ा नाम

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास कायम कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ पहला रन लेते ही स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए. स्मिथ ब्रायन लारा के बेहद करीब आ चुके हैं. लेकिन उन्होंने 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. 

 

Sachin Tendulkar and Steve Smith
Sachin Tendulkar and Steve Smith

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास कायम कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ पहला रन लेते ही स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए. स्मिथ ब्रायन लारा के बेहद करीब आ चुके हैं. लेकिन उन्होंने 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. स्मिथ ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बने. ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों की लिस्ट में स्मिथ का भी नाम जुड़ गया है. 

स्मिथ ने रचा इतिहास

स्टीव स्मिथ ने महज 115 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ इस मुकाम से महज 1 रन दूर रह गए थे. श्रीलंका के खिलाफ उतरते ही उन्होंने इतिहास रच दिया. स्मिथ टेस्ट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, जिन्होंने 122 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने साल 1989 में इस आंकड़े को छुआ था.

बाल-बाल बचा लारा का रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ को कुछ समय से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते ब्रायन लारा का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया. लारा ने साल 1990 में 111 टेस्ट मैच में 10 हजार रन ठोक दिए थे. स्मिथ ने रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ दिया है. पोंटिंग ने 118 मैच में ये मुकाम हासिल किया था. 

कैसा रहा करियर?

टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का ग्राफ हर साल बेमिशाल नजर आया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 50+ की औसत से ये रन बनाए हैं. उन्होंने अभी तक 34 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली भी इस रेस में थे, लेकिन कोहली खराब फॉर्म के चलते 122 टेस्ट खेलने के बाद भी 10 हजार रन के आंकड़े को नहीं छू पाए हैं. 

ये भी पढ़ें... IND vs ENG: 'जब हार्दिक-अक्षर बैटिंग कर रहे थे..' शिकस्त के बाद निराश सूर्यकुमार यादव, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?

टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (15921)
2. रिकी पोंटिंग (13378)
3. जैक्स कैलिस (13289)
4. राहुल द्रविड़ (13288)
5. जो रूट (12972)
6. एलिस्टेयर कुक (12472)
7. कुमार संगकारा (12400)
8. ब्रायन लारा (11953)
9. शिवनारायण चंद्रपॉल (11867)
10. महेला जयवर्धने (11814)
11. एलन बॉर्डर (11174)
12. स्टीव वॉ (10927)
13. सुनील गावस्कर (10122)
14. यूनिस खान (10099)
15. स्टीव स्मिथ(10000)

Trending news

;