Virat Kohli: आखिर क्यों रो पड़े विराट कोहली? IPL ट्रॉफी जीतने के बाद टेस्ट संन्यास पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
Advertisement
trendingNow12785920

Virat Kohli: आखिर क्यों रो पड़े विराट कोहली? IPL ट्रॉफी जीतने के बाद टेस्ट संन्यास पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 3 जून 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ और उसने 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खिताबी जीत के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिवाली जैसा माहौल हो गया.

Virat Kohli: आखिर क्यों रो पड़े विराट कोहली? IPL ट्रॉफी जीतने के बाद टेस्ट संन्यास पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 3 जून 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ और उसने 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खिताबी जीत के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिवाली जैसा माहौल हो गया. 18 साल में पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पहली बार IPL चैंपियन बनने पर विराट कोहली बेहद भावुक हो गए और रोने लगे. विराट कोहली ने मैदान पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगा लिया.

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बातचीत की गई. विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में उनके हाल ही में लिए गए संन्यास को लेकर सवाल किए गए. विराट कोहली ने पिछले महीने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. विराट कोहली ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट हमेशा बाकी सभी चीजों से पांच स्तर ऊपर रहा है. यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसे मैंने बहुत प्यार किया है और जिसका मैं सबसे अधिक सम्मान करता हूं. अब भी, मैं आने वाले युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे टेस्ट क्रिकेट को उसी सम्मान के साथ लें. टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने से आपको दुनिया भर में सम्मान मिलता है, यह सम्मान का प्रतीक है.'

IPL जीतने पर दिल खोलकर निकाली भड़ास

विराट कोहली ने इस बात पर जोर दिया कि टेस्ट क्रिकेट ने उन पर गहरा प्रभाव डाला है. विराट कोहली ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट ने मुझे न केवल एक क्रिकेटर के रूप में बल्कि एक व्यक्ति के रूप में भी आकार दिया है.' विराट कोहली ने कप्तान न होते हुए भी इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले आईपीएल खिताब में अहम भूमिका निभाई. जीत पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'आईपीएल की यह जीत जितनी प्रशंसकों के लिए है, उतनी ही टीम के लिए भी है. 18 साल तक इस सपने का पीछा करने के बाद आखिरकार इसे हासिल करना अविश्वसनीय है. मैंने इस टीम को अपनी युवावस्था, अपना सर्वश्रेष्ठ और अपना अनुभव दिया. आखिरी गेंद के बाद मैं भावुक हो गया था.'

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड्स

विराट कोहली अभी सिर्फ 36 वर्ष के हैं और वह कुछ साल तक और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे. विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7 बार दोहरे शतक लगाए हैं. विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. विराट कोहली का टेस्ट कप्तान के तौर पर बहुत शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 68 टेस्ट मैचों में से 40 मुकाबलों में जीत दिलाई है. विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ना आने वाले किसी भी कप्तान के लिए बहुत मुश्किल होगा.

About the Author
author img
तरुण वर्मा

तरुण वर्मा मौजूदा समय में Zee News Hindi Digital की पिच पर खबरों के चौके-छक्के लगा रहे हैं. तरुण वर्मा किसी भी मैच का बारीकी से विश्‍लेषण करने में माहिर हैं. त...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;