ऋषभ पंत जैसा योद्धा...टूटे कंधे की नहीं की परवाह, देश की खातिर दांव पर लगाई जान
Advertisement
trendingNow12867134

ऋषभ पंत जैसा योद्धा...टूटे कंधे की नहीं की परवाह, देश की खातिर दांव पर लगाई जान

Chris Woakes Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में एक भावुक पल देखने को मिला. मैच के आखिरी दिन सोमवार (4 अगस्त) को दूसरी पारी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सबका दिल जीत लिया.

ऋषभ पंत जैसा योद्धा...टूटे कंधे की नहीं की परवाह, देश की खातिर दांव पर लगाई जान

Chris Woakes Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में एक भावुक पल देखने को मिला. मैच के आखिरी दिन सोमवार (4 अगस्त) को दूसरी पारी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सबका दिल जीत लिया. भारत के खिलाफ अपने देश को मैच जिताने के लिए वह टूटे कंधे से बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर गए. वोक्स को फील्डिंग के समय पहली पारी में चोट लगी थी. उनके हाथ में पट्टी लगी थी, लेकिन जज्बा कम नहीं था.

फिर भी नहीं जीता इंग्लैंड

वोक्स की इस हिम्मत ने इंग्लैंड को थोड़ी देर के लिए मैच में जिंदा रखा. टीम इंडिया ने चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए आखिरी दिन टेस्ट मैच को जीत लिया. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 367 रनों पर सिमट गई और भारत मैच 6 रन से जीत लिया. इस तरह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 396 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 247 रनों पर आउट हुई थी.

 

 

वोक्स के लिए ऐसी रही सीरीज

क्रिस वोक्स ने पहली पारी में 14 ओवर की गेंदबाजी की थी. इस दौरान 46 रन देकर एक विकेट लिया था. उन्होंने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड किया था. इसके बाद वह पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की और इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए. वोक्स एक भी गेंद नहीं खेल पाए. वह खाता बगैर नाबाद रहे. जेमी ओवर्टन के आउट होने से इंग्लैंड की पारी समाप्त हो गई.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट टीम खरीदने के बाद अब सारा तेंदुलकर ने अचानक लिया ये बड़ा फैसला, लाइफ में लग जाएंगे चार चांद

भारत सीरीज नहीं हारा

भारत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया. टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार जीती थी. इसके बाद लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने वापसी की और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ और भारत को सीरीज बराबरी पर समाप्त करने के लिए ओवल में जीत हासिल करनी थी. उसने रोमांचक मुकाबले में जोरदार जीत हासिल की और सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया.

 

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;