24 February History: आपने ऐसे कई लोगों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने काफी छोटे से शुरुआत की और बाद में अपनी मेहनत और लगन के दम पर सफलता हासिल की. आज हम आपको ऐसे ही एक टेक दिग्गज के बारे में बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
Tech CEO Success Stroy: आपने ऐसे कई लोगों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने काफी छोटे से शुरुआत की और बाद में अपनी मेहनत और लगन के दम पर सफलता हासिल की. दुनियाभर में उनके काम को सराहना मिली. ऐसे लोगों ने हजारों लोगों को रोजगार भी दिया. आज हम आपको ऐसे ही एक टेक दिग्गज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम स्टीब जॉब्स है. नाम से आप समझ ही गए होंगे कि हम टेक जाइंट कंपनी ऐप्पल के को-फाउंडर की बात कर रहे हैं. वहीं, कंपनी जो आईफोन, आईपैड, मैकबुक आदि प्रोडक्ट्स बनाती है. आज स्टीव जॉब्स का दुनियाभर में फेमस है.
गैराज में शुरू की कंपनी
इतिहास में 24 फरवरी की तारीख ऐप्पल के को फाउंडर स्टीव जॉब्स के जन्मदिन के रूप में दर्ज है. स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फरवरी 1955 को कैलिफोर्निया में हुआ था. उन्होंने अपनी मिनी बस और दोस्त का कुछ सामान बेचकर एक गैराज में अपने दो दोस्तों के साथ कंपनी शुरू की थी. जॉब्स ने कंप्यूटर से लेकर मोबाइल फोन तक का निर्माण शुरू किया और इन दोनों प्रोडक्ट्स के प्रति पूरी दुनिया का नजरिया बदलकर रख दिया.
पैसा जमा करने के लिए की नौकरी
जॉब्स के बारे में एक खास बात यह है कि उन्हें बौद्ध धर्म बहुत आकर्षित करता था. उन्होंने पोर्टलैंड, ओरेगोन में रीड कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर 1974 में एक कंपनी में वीडियो गेम डिजाइनर के तौर पर नौकरी शुरू की. जॉब्स ने पढ़ाई छोड़कर नौकरी इसलिए की ताकि वे पैसा जमा कर सकें और भारत जाकर बौद्ध धर्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकें. 1991 में स्टीव जॉब्स ने लॉरेन पावेल से शादी की थी.
यह भी पढ़ें - ओवरहीट हो रहा स्मार्टफोन? परेशान होने की जरूरत नहीं, करें ये काम, मिनटों में दूर होगी प्रॉब्लम
ऐप्पल को स्टीव जॉब्स ने अपनी मेहनत के दम पर ऊंचाई पर पहुंचाया. आज दुनियाभर में ऐप्पल कंपनी का बोलबाला है. खासकर इसका आईफोन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्रोडक्ट है. लोगों में इसका क्रेज देखने को मिलता है. इसका लुक, डिजाइन और फीचर्स सबसे अलग है, जिसके चलते ज्यादातर लोग इसे खरीदना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें - स्मार्टफोन में क्यों लगे होते हैं तीन-चार कैमरे? और कैसे करते हैं काम, जानें पूरी डिटेल
स्टीव जॉब्स का निधन
अक्टूबर 2003 में स्टीव जॉब्स को कैंसर हुआ. जॉब्स लंबे समय बीमारी से पीड़ित रहे. 24 अगस्त 2011 को जॉब्स ने ऐप्पल के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया. 5 अक्टूबर 2011 को स्टीव जॉब्स का उनके घर पर निधन हो गया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)