iPhone 16 Pro Max Price Cut: भारत में iPhone 16 Pro Max की असली कीमत 1,44,900 रुपये है. लेकिन, ग्राहक बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर मिलाकर इसे काफी सस्ते में खरीद सकते हैं और अच्छे-खासे पैसे बचा सकते हैं.
Trending Photos
iPhone 16 Pro Max Discount: अगर आपको ऐप्पल का लेटेस्ट iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन पसंद है और इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस समय यह शानदार स्मार्टफोन अमेजन पर भारी छूट के साथ मिल रहा है. भारत में इस फोन की असली कीमत 1,44,900 रुपये है. लेकिन, ग्राहक बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर मिलाकर इसे काफी सस्ते में खरीद सकते हैं और अच्छे-खासे पैसे बचा सकते हैं. आइए आपको इस फोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताते हैं.
Apple iPhone 16 Pro Max पर डिस्काउंट
अमेजन पर iPhone 16 Pro Max पर बिना किसी बैंक ऑफर के 6% की छूट मिल रही है और यह 1,35,900 रुपये में लिस्टेड है, यानी इसकी कीमत 9,000 रुपये कम हो गई है. इसके अलावा कुछ खास बैंकों के क्रेडिट कार्ड (जैसे एक्सिस, आईसीआईसीआई, कोटक) इस्तेमाल करने पर 3,000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत और कम हो जाएगी. खरीदार चाहें तो हर महीने 6,589 रुपये से शुरू होने वाली ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं और इस फोन को खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें - अपनी Reels को बनाएं और भी ज्यादा शानदार! Edits ऐप के ये 5 फीचर्स करेंगे आपकी मदद, जानें कैसे
साथ ही इस फोन पर 77,850 तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. आप अपने पुराने फोन को बदल कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज करने वाले फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है. आपको फोन की डिटेल्स डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी.
यह भी पढ़ें - AC फेंकेगा भकाभक ठंडी हवा! बस टाइम से करते रहना ये काम, नहीं तो हो सकता है नुकसान
Apple iPhone 16 Pro Max के फीचर्स
ऐप्पल के iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन में 6.9 इंच का LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो कि काफी ब्राइट है. इसमें A18 प्रो चिपसेट दिया गया है. साथ ही यह ऐप्प्ल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4685mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का मेन कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.