'मेड इन इंडिया' OS दुनिया में झंडे गाड़ेगा. वहीं भारत में Ai पोर्टल भी लॉन्च होगा. जानिए, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टेक कंपनियों से क्या कहा और उन्हें क्या चैलेंज दिया है?
Trending Photos
Ashwini Vaishnaw on Made in India OS: दुनियाभर में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है.फिर चाहे सब्जी का ऑर्डर करना हो या किचन का कोई और सामान मंगवाना हो चुटकियों में इनके साथ कई कामों को आसानी से किया जा सकता है.
स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हब तो भारत बन चुका है लेकिन खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम भारत के पास नहीं है. पिछले लंबे समय से इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. TCS, इन्फोसिस और विप्रो जैसी बड़ी टेक कंपनियों को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) विकसित करने का चैलेंज दिया है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि मोबाइल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) टेक कंपनियां बनाएं. समय आ गया है कि भारत के पास खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम हो. टेक कंपनियों से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) बनाने के लिए हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं.
बताया जा रहा है कि अश्विनी वैष्णव ने AI में लीडरशिप को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 यूनिट स्थापित की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई की पहला मेड इन इंडिया चिप इस साल देश को मिल सकता है. इसके अलावा Ai पोर्टल के लॉन्च का जिक्र भी किया गया. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्टार्टअप्स, रिसर्च और सरकारी एजेंसियों के लिए ये पोर्टल मौजूद होगा.
बता दें कि 'BharOS' IIT मद्रास की तरफ से बनाया गया है. चर्चा है कि जल्द ही इस सॉफ्टवेयर को कॉमर्शियली स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. JandK Operations Private Limited (JandKops) की तरफ से BharOS को बनाया गया है.
ये भी पढ़िए
Youtube का 'जादुई फीचर' बजाएगा एक ही गाना बार-बार; 3 क्लिक में बनेगा काम!
83000 रुपये वाला Google Pixel 8 सिर्फ 23 हजार में! सुपर संडे की चकाचक डील