BSNL Recharge Plan: जब बात सस्ते रिचार्ज प्लान्स की आती है तो सभी को सिर्फ भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL कंपनी का ही नाम याद आता है. अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और अपने लिए किफायती प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है.
Trending Photos
सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्राइस रेंज में कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती हैं. यूजर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं. लेकिन, जब बात सस्ते रिचार्ज प्लान्स की आती है तो सभी को सिर्फ भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL कंपनी का ही नाम याद आता है. अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और अपने लिए किफायती प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आइए आपको बीएसएनएल के एक धांसू रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं.
एक रिचार्ज और 1.5 महीने तक फुर्सत
बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई सारे रिचार्ज प्लान्स मिल जाएंगे. हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 249 रुपये हैं. इस प्लान को रिचार्ज करके आप डेढ़ महीने तक फुर्सत हो सकते हैं. साथ ही आपको इस प्लान के में कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें - एंड्रॉयड पर चाहिए फुल एंटरटेनमेंट? डाउनलोड करें ये 5 बेहतरीन गेम्स, भूल जाएंगे बोरियत
BSNL के प्लान के फायदे
बीएसएनएल का यह प्लान 45 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी की पूरी वैलिडिटी के दौरान आप किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स 45 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर रोज 100 टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें - iPhone पर मिलेगा सर्कल टू सर्च जैसा फीचर, बदल जाएगा सर्च करने का तरीका, जानें कैसे
रोज चालएं 2 GB डेटा
इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं. हालांकि, जब आप एक दिन में 2 GB डेटा इस्तेमाल कर लेंगे तो उसके बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 kbps हो जाएगी. लेकिन, उसके बाद भी आप इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे.