Holi से पहले BSNL ने यूजर्स को दिया तोहफा, बढ़ाई इस प्लान की वैलिडिटी, जानें ये टकाटक प्लान
Advertisement
trendingNow12667958

Holi से पहले BSNL ने यूजर्स को दिया तोहफा, बढ़ाई इस प्लान की वैलिडिटी, जानें ये टकाटक प्लान

BSNL Holi Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने बिना कीमत बढ़ाए अपने एक रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को एक्सटेंड किया है. आइए आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं. 

Holi से पहले BSNL ने यूजर्स को दिया तोहफा, बढ़ाई इस प्लान की वैलिडिटी, जानें ये टकाटक प्लान

BSNL Recharge Plan: होली का त्योहार आने ही वाला है. लेकिन, होला का त्योहार आने से पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने बिना कीमत बढ़ाए अपने एक रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को एक्सटेंड किया है. कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी को एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिन बढ़ाया है जिससे आपको उसी कीमत पर एक महीने ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं तो आपको इसके प्लान के बारे में मालूम होना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि यह प्लान कौन सा है और इसमें आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलते हैं. 

BSNL ने बढ़ाई इस प्लान की वैलिडिटी 
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने 2,399 रुपये में आने वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को 30 दिन बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करके इसके बारे में जानकारी दी है. 

उसी कीमत पर मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी
पहले यह प्लान 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन, अब इसकी वैलिडिटी को 425 दिनों तक बढ़ा दिया गया है. यानी कि पहले यह प्लान 13 महीनों तक चलता था. लेकिन, अब यह 14 महीनों तक वैलिड रहेगा. खास बात यह है कि यूजर्स को 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा. 

यह भी पढे़ं - क्यों नहीं खरीदना चाहिए 128GB स्टोरेज वाला फोन? पैसे बचाने के लिए पढ़ लें ये खबर

प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स 
बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि यूजर्स बिनी किसी रोक-टोक के देश भर में किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे. साथ ही यूजर्स रोजाना किसी भी नेटवर्क पर 100 SMS भेज सकते हैं. 

यह भी पढे़ं - कैसे शेयर करें Wi-Fi का पासवर्ड? जान लें सही तरीका, दूसरा वाला है आसान

अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है. हालांकि, रोजाना 2GB डेटा इस्तेमाल करने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps हो जाएगी. लेकिन, फिर भी यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे.  

Trending news

;