BSNL ने लॉन्च किया धाकड़ प्लान, 1 रिचार्ज से चलेंगे 3 सिम, साथ में मिलेंगे इतने फायदे
Advertisement
trendingNow12692854

BSNL ने लॉन्च किया धाकड़ प्लान, 1 रिचार्ज से चलेंगे 3 सिम, साथ में मिलेंगे इतने फायदे

BSNL Family Plan: प्राइवेट कंपनियों से मुकाबला करने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया और आकर्षक रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस नए प्लान में ग्राहक एक ही रिचार्ज में तीन कनेक्शन ले सकते हैं.

BSNL ने लॉन्च किया धाकड़ प्लान, 1 रिचार्ज से चलेंगे 3 सिम, साथ में मिलेंगे इतने फायदे

BSNL Recharge Plan: भारत में टेलीकॉम कंपनियों ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान्स लाती रहती हैं. प्राइवेट कंपनियों से मुकाबला करने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया और आकर्षक रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो कई यूजर्स को पसंद आ सकता है. इस नए प्लान में ग्राहक एक ही रिचार्ज में तीन कनेक्शन ले सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

BSNL देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने सस्ते प्लान्स के लिए जानी जाती है. कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूजर्स के लिए कई प्लान देती है. लेकिन, कंपनी का ये नया ऑफर खास है क्योंकि इससे अतिरिक्त खर्च बहुत कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें - AirPods Max में आ रहा बड़ा अपडेट, गाना सुनना होगा और भी ज्यादा मजेदार

X पर किया पोस्ट 
BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता है) पर पोस्ट करके इस शानदार प्लान की जानकारी दी है. इस प्लान की कीमत 999 रुपये है. खास तौर पर यह पोस्टपेड यूजर्स के लिए बनाया गया है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि एक व्यक्ति रिचार्ज कराकर दो और कनेक्शन जोड़ सकता है, जिससे परिवार के तीन सदस्य एक ही कीमत में सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे यूजर कोअलग-अलग प्लान लेने की जरूरत नहीं पड़ती.

यह भी पढ़ें - क्या हैक हो गया है आपका iPhone? इन तरीकों से मिनटों में करें पता

प्लान में क्या-क्या मिलेगा 
बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में सिर्फ प्राइमरी यूजर को ही नहीं, बल्कि जुड़े हुए सभी नंबरों पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि आप देशभर में किसी भी नंबर पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे. कॉलिंग के साथ-साथ हर यूजर को रोजाना किसी भी नंबर पर भेजने के लिए 100 SMS फ्री मिलेंगे. इसके अलावा हर यूजर को कुल 75GB डेटा मिलेगा, यानी तीनों यूजर्स को मिलाकर 300GB डेटा मिलेगा. 

Trending news

;