BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक और प्लान लॉन्च कर दिया है, जो प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के लिए टेंशन बन रहा है. बीएसएनएल ने यह रिचार्ज प्लान 411 रुपये में उतारा है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
Trending Photos
BSNL Prepaid Plans: बीएसएनएल देश की एकमात्र टेलीकॉम कंपनी है. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने जहां अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे वहीं, बीएसएनएल आज भी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जाना जाता है. बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई सस्ते रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक और प्लान लॉन्च कर दिया है, जो प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के लिए टेंशन बन रहा है. बीएसएनएल ने यह रिचार्ज प्लान 411 रुपये में उतारा है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
X पर किया पोस्ट
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करके इस प्लान के बारे में जानकारी दी है. 500 रुपये से कम में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान काफी अच्छा है.
Speed meets savings
Get 2GB day of ultra fast data for 90 days all for just 411
Stay connected stay ahead BSNLIndia BSNLPlans UnlimitedCalls ConnectingBharatAffordably twitter.com/IWmIatkHme
BSNL India BSNLCorporate February 13 2025
यह भी पढ़ें - मार्च से पड़ने लगेगी प्रचंड गर्मी... AC की सर्विस कराते समय ध्यान रखे ये बातें, बिल होगा आधे से भी कम
प्लान्स के फायदे
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह प्लान 411 रुपये में लॉन्च किया है. यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ साथ है. यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 2 GB डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए किया जा सकता है. इस तरह इस प्लान में यूजर्स को 180 GB डेटा मिलता है. हालांकि, यूजर्स डेली 2 GB डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, 2 GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps हो जाएगी.
यह भी पढ़ें - अरे नहीं, बिना इंटरनेट के भी हो जाएगा UPI पेमेंट, ये नंबर करेगा आपकी मदद
सस्ते रिचार्ज प्लान्स
बीएसएनल समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च करता रहता है. सस्ते रिचार्ज प्लान के कारण कई यूजर्स अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराते हैं. कुछ समय पहले जब प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स का दाम बढ़ाए थे, तब बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपना नंबर बीएसएनल में पोर्ट कराया था.