आज है 16 रुपये में 2 डिस्‍प्‍ले वाला फोन और स्‍मार्टवॉच खरीदने का मौका; नोट कर लें सेल का समय
Advertisement
trendingNow12699592

आज है 16 रुपये में 2 डिस्‍प्‍ले वाला फोन और स्‍मार्टवॉच खरीदने का मौका; नोट कर लें सेल का समय

आप 16 रुपये में स्मार्टवॉच और 16 रुपये में तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आप इस सेल का फायदा आज के दिन उठा सकते हैं. जानिए सेल कितनी बजे शुरू होगी?

symbolic picture
symbolic picture

Lava Smartphone and Smartwatch Sale: लावा अपने यूजर्स को सेल में स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच 16 रुपये में ऑफर कर रहा है. लावा का फ्लैगशिप AGNI 3 स्‍मार्टफोन 16 रुपये में खरीदने का गोल्डन ऑफर आपके पास है.

AGNI 3 स्‍मार्टफोन दो डिस्प्ले के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि Prowatch V1 स्‍मार्टवॉच को भी 16 रुपये में सेल किया जाएगा. आज (30 मार्च, रविवार) 16 रुपये में AGNI 3 स्मार्टफोन और Prowatch V1 स्‍मार्टवॉच सेल की जाएगी.

लावा के ऑफ‍िशियल ई-स्‍टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल का फायदा उठाया जा सकता है. खास बात ये है कि सेल में बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 16 रुपये में स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा. इसके लिए कूपन कोड का यूज करना होगा.

कितनी बजे शुरू होगी लावा की 16 रुपये में स्मार्टफोन वाली सेल

कंपनी का कहना है कि 30 मार्च यानी आज दोपहर 12 बजे AGNI 3 स्मार्टफोन की सेल लाइव हो जाएगी. वहीं Prowatch V1 स्‍मार्टवॉच की सेल शाम 7 बजे से लाइव होगी. सेल में सिर्फ 16 रुपये में दोनों  प्रोडक्‍ट्स को खरीदा जा सकता है. हालांकि पहले 100 बायर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा. पहले 100 खरीददार ही इस ऑफर का फायदा उठाकर 100 मात्र 16 रुपये में  स्‍मार्टफोन और 16 रुपये में ही स्‍मार्टवॉच को खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन को 16 रुपये में खरीदने के लिए कूपन को AGNI 3 एंटर करना होगा. इसके अलावा स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए कूपन कोड PROWATCH एंटर करना होगा.

fallback

AGNI 3 स्मार्टफोन फीचर्स

बता दें कि AGNI 3 स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. फोन दो डिस्‍प्‍ले के साथ आता है. स्मार्टफोन की मेन स्‍क्रीन की बात करें तो 6.78 इंच के साथ स्मार्टफोन आता है. साथ ही सेकंडरी डिस्‍प्‍ले फोन के पीछे की ओर यानी कैमरा के पास लगा है जो  नोटिफ‍िकेशन समेत अन्‍य कामों के यूज की जा सकती है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300X Octa-Core प्रोसेसर मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी लगी है जो 66W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.  

Prowatch V1 स्‍मार्टवॉच के फीचर्स 

Prowatch V1  की शुरुआती कीमत 2,399 रुपये है. इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले लगा है. स्मार्टवॉच में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है. जीपीएस सपोर्ट दिया गया है। लोकेशन ट्रैकिंग के साथ 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड इस स्मार्टवॉच में मौजूद है.

ये भी पढ़िए 

कहीं खाता ना हो जाए खाली! जानें, क्या है PAN Card 2.0 स्कैम, नए तरीके से जालसाज दे रहे चोट

गोदाम से निकले नकली सामान तो टूटी अमेजन की नींद, 15 घंटे की रेड के बाद अब दिया बड़ा बयान

TAGS

Trending news

;