Trending Photos
होली का त्योहार रंगों, खुशी और उमंग से भरपूर होता है, और इसे कैमरे में कैद करने का अपना ही मजा है. मुंबई के मशहूर फोटोग्राफर जोशुआ कार्तिक ने इस खास मौके को शानदार तरीके से कैद करने के लिए iPhone 16 Pro Max का उपयोग करने के कुछ बेहतरीन टिप्स शेयर किए हैं. उनके होली फोटोग्राफी के शानदार शॉट्स हाल ही में Apple App Store पर भी फीचर किए गए थे. बता दें, टिम कुक भी जोशुआ की फोटोग्राफी की तारीफ कर चुके हैं.
जोशुआ कार्तिक कहते हैं, 'हर मौके का फायदा उठाइए और जितना सोचते हैं, उससे ज्यादा मेहनत करिए.' उन्होंने बताया कि iPhone 16 Pro Max में मौजूद Photographic Styles फीचर का इस्तेमाल करके होली की तस्वीरों के लिए कस्टम प्रीसेट्स बनाए जा सकते हैं. इस फीचर से रियल-टाइम में कलर, हाइलाइट्स और शैडो को एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे तस्वीरों में और भी ज्यादा जीवंतता आ जाती है.
स्लो-मोशन वीडियो के लिए 4K 120fps Dolby Vision
अगर होली के दौरान रंग उड़ते हुए, पानी के छींटे या हंसी-मजाक के खूबसूरत पलों को शानदार तरीके से कैद करना चाहते हैं, तो iPhone 16 Pro Max के 4K 120fps Dolby Vision फीचर का उपयोग करना बेहतरीन रहेगा. इस फीचर से आप धीमी गति (Slow Motion) में शानदार और हाई क्वालिटी वाले वीडियो बना सकते हैं, जिससे हर रंग का अलग-अलग शेड उभरकर सामने आता है.
48MP Ultra Wide कैमरा से परफेक्ट ग्रुप शॉट्स
होली दोस्तों और परिवार के साथ मनाने का त्योहार है, और ग्रुप फोटोज इस मौके को यादगार बनाने के लिए बेहद जरूरी होती हैं. कार्तिक बताते हैं कि iPhone 16 Pro Max का 48MP Ultra Wide कैमरा इस काम के लिए परफेक्ट है. इसकी मदद से बिना किसी को फ्रेम से बाहर किए स्पष्ट और हाई-रिजॉल्यूशन ग्रुप फोटोज ली जा सकती हैं. अगर बाद में एडिटिंग के दौरान तस्वीर को क्रॉप भी किया जाए, तब भी इसकी क्वालिटी बनी रहती है.
बेहतरीन एडिटिंग के लिए टॉप एप्स
फोटोग्राफी को और बेहतर बनाने के लिए कार्तिक कुछ एडिटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने अपने “Apps on My Mind” पोस्ट में बताया कि वह Lightroom, Adobe Express और Photoshop जैसे प्रोफेशनल टूल्स का इस्तेमाल डिटेल्ड एडिटिंग के लिए करते हैं. इसके अलावा, स्पेशल इफेक्ट्स के लिए वह Unfold, VN, Kino, Word Swag, TypeLoop, Procreate Pocket और Final Cut Pro जैसे एडवांस्ड एप्स का उपयोग करते हैं. ये एप्स तस्वीरों को और भी शानदार और क्रिएटिव बनाने में मदद करते हैं.
होली के लिए परफेक्ट फोटोग्राफी टिप्स
1. नेचुरल रोशनी का उपयोग करें – होली की तस्वीरें दिन के उजाले में ज्यादा अच्छी आती हैं, खासकर अगर सूर्य की रोशनी साइड से आ रही हो.
2. रंगों का सही तालमेल – होली में ब्राइट और कॉन्ट्रास्टिंग रंगों का उपयोग करें ताकि तस्वीरों में वाइब्रेंसी बनी रहे.
3. एक्शन शॉट्स लें – रंग उड़ते हुए, चेहरे पर पानी गिरते हुए या हंसी-मजाक के अनमोल पलों को कैद करें.
4. स्पलैश मोमेंट्स पर ध्यान दें – पानी और रंगों के उछलने वाले मोमेंट्स को स्लो-मोशन वीडियो में कैद करें.
5. वॉटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें – iPhone 16 Pro Max IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है, लेकिन बेहतर सुरक्षा के लिए वॉटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें.