भूल गए हैं IRCTC पासवर्ड, कैसे करें रीसेट? यहां जानें इसका तरीका
Advertisement
trendingNow12708214

भूल गए हैं IRCTC पासवर्ड, कैसे करें रीसेट? यहां जानें इसका तरीका

How to Reset IRCTC Password: आईआरसीटीसी आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपना पासवर्ड ऑनलाइन रिकवर करने और बदलने की सुविधा देता है. आइए आपको IRCTC पासवर्ड को रीसेट करने का तरीका बताते हैं. 

भूल गए हैं IRCTC पासवर्ड, कैसे करें रीसेट? यहां जानें इसका तरीका

IRCTC Account Password: ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए लोगों को IRCTC अकाउंट की जरूरत होती है. अगर कोई अपना IRCTC पासवर्ड भूल जाए तो उसको दिक्कत हो सकती है. आज के समय में पासवर्ड भूल जाना आम बात है, खासकर अगर उन्होंने लंबे समय से अपना अकाउंट इस्तेमाल न किया हो. लेकिन IRCTC आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपना पासवर्ड ऑनलाइन रिकवर करने और बदलने की सुविधा देता है. आइए आपको IRCTC पासवर्ड को रीसेट करने का तरीका बताते हैं. 

IRCTC पासवर्ड रीसेट करने का तरीका

आपके IRCTC पासवर्ड को ठीक करने के दो तरीके हैं. ईमेल के जरिए और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए.

ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके IRCTC पासवर्ड रीसेट करने का तरीका 

1. सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं. 
2. वेबसाइट पर आपको Forgot Password लिंक पर क्लिक करना होगा. 
3. यहां आपको अपना यूजरनेम डालना होगा. इसके बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करें. 
4. आपको एक ऐसे पेज पर भेजा जाएगा जहां आपको एक सवाल का जवाब देना होगा. यह सवाल आपके अकाउंट रजिस्ट्रेशन के दौरान सेट किया गया था. अपना अकाउंट एक्सेस करने के लिए इसका जवाब याद रखना जरूरी है. 
5. सवाल का सही जवाब देने पर आपको IRCTC से एक ईमेल मिलेगा. इस ईमेल में आपका पासवर्ड रीसेट करने के निर्देश होंगे.
6. अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए ईमेल में दिए गए निर्देशों का पालन करें. 
7. इस बात का ध्यान रखें कि आप एक मजबूत और याद रखने वाला पासवर्ड बनाएं ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो. 

यह भी पढ़ें - Instagram अकाउंट को कैसे करें डिलीट? फटाफट जान लें इसका आसान तरीका

मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके IRCTC पासवर्ड रीसेट करने का तरीका 

1. सबसे पहले IRCTC वेबसाइट पर जाएं और Forgot Password लिंक पर क्लिक करें.
2. फिर अपना यूजरनेम और कैप्चा कोड दर्ज करें. 
3. इसके बाद आपको पासवर्ड रिकवरी पेज पर भेजा जाएगा. यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा.

यह भी पढ़ें - एक गलती और आपका मोबाइल फोन हो सकता है हैक! तुरंत बंद करें ये सेटिंग

4. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. इस OTP को पासवर्ड रिकवरी पेज पर डालें.
5. OTP डालने के बाद आपको एक नया पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा. नया पासवर्ड दोबारा डालकर उसे कन्फर्म करें. 
6. फिर कैप्चा कोड डालें और अपना नया पासवर्ड सबमिट करें.

Trending news

;