LG offer: LG अपने यूजर्स के लिए गजब का ऑफर लेकर आया है. अब LIVE TV देखने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं होगी. डिटेल से जानिए ये पूरी स्कीम क्या है?
Trending Photos
LG New Offer: LG India ने अपने फ्री एड-सपोर्टेड टीवी (FAST) सर्विस एलजी चैनल्स को एक्सपैंड किया है. इसके साथ ही 100 से ज्यादा चैनल्स का एक्सेस देने की कंपनी ने घोषणा की है. \
फ्री एड-सपोर्टेड टीवी प्लेटफॉर्म
इस सर्विस के जरिए, LG Smart TV यूजर्स को बिना किसी सब्सक्रिप्शन या पेमेंट के फ्री कंटेंट देखने की सुविधा मिल सकेगी. LG Channels फ्री एड-सपोर्टेड टीवी प्लेटफॉर्म है जिस पर यूजर्स को म्यूजिक, न्यूज, किड्स के साथ लाइफस्टाइल जैसी कई कैटेगरीज में कंटेट ऑफर किया जाता है. किसी सेट-टॉप बॉक्स या एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन की जरूरत इसके लिए नहीं है ये इसकी खास बात है.
कई भाषाओं में है मौजूद
LG की सर्विस हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती और बांग्ला जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है. कंपनी की माने तो FAST सर्विसेज की पॉपुलैरिटी का ग्राफ तेजी से उठा है. जहां बिना पैसे दिए यूजर्स को एड-सपोर्टेड फ्री कंटेंट मिलता है.
यूजर्स को मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन
LG Electronics India की माने तो आने वाले समय में LG Channels पर और ज्यादा चैनल्स जोड़े जा सकते हैं. जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और बेहतर होगा. साथ ही यूजर्स को और ज्यादा विकल्प मिलेंगे.
बता दें कि एक डेडिकेटेड ऐप के जरिए LG Smart TV यूजर्स के लिए LG Channels मौजूद हैं. यूजर्स इसमें सब्सक्रिप्शन-फ्री और डायवर्स कंटेंट देख सकते हैं.
LG Electronics India के MD Hong Ju Jeon का कहना है कि कस्टमर्स के एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर फोकस किया जा रहा है. 100 से ज्यादा फ्री चैनल्स LG ऑफर कर रहा है. जो हर एज ग्रुप के यूजर्स के लिए मौजूद हैं.
ये भी पढ़िए
Google Pixel 9a: कॉलिंग के लिए नहीं पड़ेगी नेटवर्क की जरूरत! बूंबाट होंगे फीचर्स; डिटेल्स लीक
गर्मियों में फ्रिज के कंप्रेसर की लाइफ बढ़ा देंगे ये जुगाड़; बच जाएगा सर्विस का खर्चा!