LG ने लॉन्च की 2025 की सबसे Smart TV सीरीज, भर-भरकर मिलेंगे AI फीचर्स; जानिए कीमत
Advertisement
trendingNow12840638

LG ने लॉन्च की 2025 की सबसे Smart TV सीरीज, भर-भरकर मिलेंगे AI फीचर्स; जानिए कीमत

ये टीवी लेटेस्ट Alpha 11 AI Processor Gen2 के साथ आते हैं, जो यूजर्स को पर्सनलाइज्ड व्यूइंग एक्सपीरियंस और शानदार पिक्चर-साउंड क्वालिटी देने का वादा करते हैं. इन टीवी में अब एक AI Magic Remote दिया गया है.

LG ने लॉन्च की 2025 की सबसे Smart TV सीरीज, भर-भरकर मिलेंगे AI फीचर्स; जानिए कीमत

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 2025 की अपनी नई OLED evo और QNED evo टीवी सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये टीवी लेटेस्ट Alpha 11 AI Processor Gen2 के साथ आते हैं, जो यूजर्स को पर्सनलाइज्ड व्यूइंग एक्सपीरियंस और शानदार पिक्चर-साउंड क्वालिटी देने का वादा करते हैं. नए स्मार्ट AI फीचर्स के साथ यह सीरीज खासतौर पर भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है.

नई सीरीज में क्या है खास?
इन टीवी में अब एक AI Magic Remote दिया गया है, जिसमें AI बटन से आप वॉयस कमांड दे सकते हैं. टीवी ऑन होते ही यूजर को उनके नाम से AI Welcome फीचर के जरिए ग्रीट करता है और ऑटोमैटिक प्रोफाइल स्विच कर देता है.
• AI Concierge आपकी देखने की आदतें समझकर कंटेंट सजेस्ट करता है.
• AI Search सामान्य भाषा में पूछे गए सवालों के जवाब दे सकता है.
• AI Chatbot तकनीकी समस्याओं में मदद करता है.

LG OLED evo टीवी: दमदार पिक्चर और साउंड
 • Brightness Booster Ultimate टेक्नोलॉजी के साथ पिक्चर और भी क्लियर और ब्राइट बनती है.
 • Dolby Vision, HDR10 और Dolby Atmos जैसे फीचर्स से मूवी एक्सपीरियंस शानदार बनता है.
 • Filmmaker Mode स्क्रीन को उस हिसाब से सेट करता है जैसे फिल्म निर्माता ने चाहा हो.
 • AI Sound Pro के जरिए वर्चुअल 11.1.2 सराउंड साउंड मिलता है, जिसमें आवाज को बैकग्राउंड नॉइज से अलग किया जाता है.

LG QNED evo टीवी: मिनी LED टेक्नोलॉजी के साथ
 • Dynamic QNED Colour और Mini LED तकनीक से कलर्स और कॉन्ट्रास्ट पहले से बेहतर.
 • 9.1.2 चैनल वर्चुअल साउंड और AI बेस्ड साउंड पर्सनलाइजेशन से हर सीन का मजा दोगुना हो जाता है.

गेमर्स के लिए खुशखबरी
OLED evo टीवी अब 4K में 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं और NVIDIA G-SYNC व AMD FreeSync प्रीमियम के साथ आते हैं. Game Optimiser से गेमिंग मोड को आसानी से बदला जा सकता है.

मॉडल, कीमत और उपलब्धता

OLED evo टीवी:
 • G5 Ultra-Large (97-इंच): ₹24,99,990
 • G5 Series (55”-77”): ₹2,67,990 से
 • C5 Series (42”-83”): ₹1,49,990 से
 • B5 Series (55”-65”): ₹1,93,990 से

QNED evo टीवी:
 • QNED86A Ultra-Large (100-इंच): ₹11,99,990
 • 92A Series (55”-77”): ₹1,49,990 से
 • QNED8GA/XA (55”-75”): ₹1,19,990 से
 • QNED8BA (43”-75”): ₹74,990 से

इन सभी मॉडल्स की बिक्री जुलाई 2025 से शुरू होगी और ये LG के ऑनलाइन स्टोर, Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे.

TAGS

Trending news

;