माइक्रोसॉफ्ट ने 1 अरब यूजर्स को चेतावनी देकर हिला डाला- ना करें पासवर्ड का इस्तेमाल, वजह भी बताई
Advertisement
trendingNow12700701

माइक्रोसॉफ्ट ने 1 अरब यूजर्स को चेतावनी देकर हिला डाला- ना करें पासवर्ड का इस्तेमाल, वजह भी बताई

माइक्रोसॉफ्ट ने 1 अरब यूजर्स को चेतावनी देकर सकते में डाल दिया है. कंपनी का कहना है कि पासवर्ड का इस्तेमाल यूजर को नहीं करना चाहिए. इसके पीछे की वजह भी Microsoft ने बताई है.

symbolic picture
symbolic picture

Microsoft Warning: टेक की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. माइक्रोसॉफ्ट के 1 बिलियन (एक अरब) से ज्यादा यूजर्स के लिए चेतावनी जारी कर पासवर्ड का इस्तेमाल ना करने की बात कही गई है.

Microsoft ने बताई पासवर्ड का ना इस्तेमाल करने की वजह

मीडिया रिपोर्ट की माने तो माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि साइबर अपराधी आसानी से पासवर्ड का पता लगाकर सिस्टम को हैक कर सकते हैं ऐसे में समय आ गया है कि पासवर्ड का इस्तेमाल करना बंद कर दें.  इसकी जगह Microsoft अब यूजर्स को पासवर्ड की जगह पासकी (passkeys) का इस्तेमाल करवाने के मिशन में जुट गई है.

पासवर्ड की जगह  Passkeys का इस्तेमाल करने की सलाह

रिपोर्ट की माने तो माइक्रोसॉफ्ट ने दिसंबर में चेतावनी दी थी, "पासवर्ड का युग अब खत्म हो रहा है." ज्यादातर साइबर अपराधी पासवर्ड को आसानी से हैक कर पाने में सक्षम है. यही भी एक वजह है कि साइबर अपराध के मामलों में तेजी आई है. अब कंपनी यूजर्स को पासवर्ड की जगह पासकी (passkeys) का इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है.

क्या होती है पासकी (passkeys)

बता दें कि पासकी पासवर्ड का एक सुरक्षित और आसान विकल्प है, जो आपको बिना पासवर्ड याद किए या टाइप किए, केवल अपने डिवाइस के बायोमेट्रिक्स (जैसे फिंगरप्रिंट या फेस आईडी) या पिन का उपयोग करके साइन इन करने की अनुमति देता है. पासकी पासवर्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित हैं क्योंकि उन्हें फिशिंग या चुराया नहीं जा सकता.  पासकी को आपके सभी डिवाइसों पर सिंक (synchronize)किया जा सकता है, इसलिए आप उन्हें कहीं भी उपयोग कर सकते हैं.

ऐसा भी कहा जा सकता है कि पासकी (Passkey) एक नई तरह की पासवर्ड-रहित सुरक्षा तकनीक है, जो पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) की जगह लेती है. यह आपके फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या डिवाइस के पिन का उपयोग करके लॉगिन को आसान और सुरक्षित बनाती है.

 

ये भी पढ़िए 

गर्मी में ब्लास्ट हो सकता है फ्रिज का कंप्रेसर! भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

शहरों के साथ भारत के गांव-गांव में पहुंचा इंटरनेट; कितने लोग कर रहे 5G यूज? आंकड़ा जारी
 

 

Trending news

;